चर्चित खबरें
गोरखपुर: बलराम के परिवार को अखिलेश यादव ने भेजी दो लाख रुपए की मदद
गोरखपुर में महाजन गुप्ता के 14 वर्षीय बेटे बलराम की फिरौती के लिए अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। अखिलेश यादव ने बलराम के परिवार को दो लाख रुपए का चेक भेजकर उनकी मदद की।
गोरखपुर बलराम के परिवार को अखिलेश यादव की मदद
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र स्थित मिश्रौलिया गांव निवासी महाजन गुप्ता के घर सपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को पहुंचा और उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा आरटीजीएस किए गए 2 लाख रुपये की रसीद सौंपी।
मिश्रौलिया गांव निवासी महाजन गुप्ता के 14 वर्षीय बेटे बलराम की फिरौती के लिए अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। सपा के निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र तिवारी राजू ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा की प्रदेश अपनी विफलता पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। दुखी परिवार को मुख्यमंत्री ने महज 5 लाख रुपये की मदद दी है। पीड़ित परिवार को सराकार से 50 लाख रुपये की मदद मिलनी चाहिए।
मीडिया प्रभारी राघवेंद्र तिवारी राजू ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
ने कहा है कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था का संकट उत्पन्न हो गया है।
सरकारें जब अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी से हटकर अन्य कार्यों में उलझ जाती
जाती हैं तो इस तरह के संकट पैदा हो जाता है। उत्तर प्रदेश में आपराधिक
घटनाओं की बाढ़ आ गई है। हत्या और अपहरण जैसी दुखद घटनाएं प्रतिदिन
घटित होने से कानून का राज समाप्त हो गया है।
प्रदेश में लगातार अपहरण और हत्या की घटनाओं के बावजूद
भाजपा सरकार का मौन और निष्क्रियता प्रश्नचिहृ के घेरे में है।
लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं को देखकर लगता है कि
प्रदेश की बागडोर शायद भाजपा के हाथ से निकल कर बदमाशों के हाथों में चली गई है।
समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे
जरूर पढ़े :- पुलिस के सामने 30 लाख की फिरौती फिर भी हत्या, अखिलेश यादव ने की मदद।