चर्चित खबरें

गोरखपुर में पांचवीं के छात्र का अपहरण पिता से मांगी एक करोड़ की फिरौती

उत्तर प्रदेश में अपरहण का तूफान आ गया हैं कानपुर ,गोंडा और एटा के बाद अब मुख्यमंत्री के वीवीआईपी गृह जनपद क्षेत्र गोरखपुर के पिपराइच से बदमाशों ने पांचवीं में पढ़ने वाले एक छात्र का अपहरण कर लिया और एक करोड़ रुपए की फरौती मांगी गई है।

गोरखपुर में छात्र का अपहरण

गोरखपुर के पिपराइच के जंगल छत्रधारी गांव से बलराम गुप्त का बदमाशो ने अपरहण कर लिया जानकारी के अनुसार महाजन गुप्ता चौराहे पर पान की दुकान चलाते हैं अभी कुछ दिन पहले ही महाजन गुप्ता ने अपना खेत बेचा था परिवार के अनुसार उनका बेटा पास के स्कूल में छटबी का छात्र हैं वह अपने साथियों के साथ खेल रहा था तभी चार पहिया में सवार कुछ लोगों ने जबरन उसे अपने साथ गाड़ी में बैठा लिया और वहां से फरार हो गये

उसके तकरीबन दो घंटे बाद महाजन गुप्ता के फोन पर अनजान नंबर से कॉल आई दूसरी तरफ से बोलने वाले ने उन्हें बताया कि बलराम का अपहरण का लिया गया है। उसे छुड़ाने के लिए एक करोड़ रुपये का इंतजाम कर लो अगली फोन रकम कब और कहां पहुंचानी है बताई जाएगा। इतना कहने के बाद उसने फोन काट दिया।

महाजन ने उस नंबर पर फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला,
लेकिन थोड़ी देर बाद 10-10 मिनट के अंतरातल पर उसी नंबर से
दो बार फिर फोन आया और दोनों बार बलराम को अगवा कर लिए
जाने की बात दोहराते हुए एक करोड़ रुपये का इंतजाम करने की बात भी दोहराई गई।

महाजन को बेटे के अगवा होने की बात पर भरोसा नहीं हो रहा था।
इसलिए उन्होंने पहले उसको गांव में तलाश किया। काफी तलाश करने
के बाद भी जब उसका कहीं पता न चला तो उन्‍होंने लोगों को बेटे को अगवा
किए जाने को लेकर आए फोन और एक करोड़ रुपये फिरौती मांगे जाने के
बारे में बताया। लोगों के कहने पर शाम पांच बजे 112 नंबर पर फोन कर उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी।

अपरहण के बाद पुलिस प्रशासन के उड़े होश

बच्चे को अगवा कर लिए जाने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस
से लेकर अधिकारियों तक के होश उड़ गए। कुछ ही देर में क्षेत्राधिकारी
चौरीचौरा रचना मिश्रा के अलावा पिपराइच और गुलरिहा थाने की पुलिस,
क्राइम ब्रांच और एसटीएफ गोरखपुर की टीम मौके पर पहुंच गई। बलराम
के साथ खेलने अक्सर खेलने वाले बच्चों से जानकारी लेने के बाद पुलिस ने संदिग्धों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- पुलिस के सामने 30 लाख की फिरौती फिर भी हत्या, अखिलेश यादव ने की मदद।

Click to comment

Trending

Copyright © 2018-2020 Samajwadi Voice News Portal. Powered by Byjiteam.