चर्चित खबरें
यूपी में गांजे की सब्जी खाकर बेहोश हुआ परिवार तो अखिलेश यादव ने किया मजेदार Tweet
लखनऊ:- यूपी के कन्नौज जिले में गांजे की सब्जी खाने से एक ही परिवार के 6
लोगों की हालत बिगड़ गई। सभी को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल
में भर्ती कराया गया हैं। जब इस घटना की जानकारी पर समाजवादी पार्टी के
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मिली तो उन्होंने अपने अंदाज में ट्वीट किया।
अखिलेश ने लिखा है, “भाई आजकल गांजा बड़ा सुर्ख़ियों में है… कहीं ऐसा न हो कि कोई फरमान आ जाए… ‘आज से गांजे का नाम मेथी’… सब्ज़ी देख समझकर ख़रीदें!”
भाई आजकल गांजा बड़ा सुर्ख़ियों में है… कहीं ऐसा न हो कि कोई फरमान आ जाए… ‘आज से गांजे का नाम मेथी’… सब्ज़ी देख समझकर ख़रीदें! pic.twitter.com/d9UuPRTd1M
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 2, 2020
दरअसल घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के मियागंज गांव की है। जहां एक सब्जी विक्रेता ने मेथी बताकर गांव के ही मनोज कुमार को गांजे की पत्तियां दे दी। सब्जी विक्रेता ने मनोज को यह कहते हुए गांजे की पत्तियां बेच दी कि उसके पिता ने उससे मेथी के लिए कहा था। जिसके बाद मनोज पॉलीथिन में बंद गांजे की पत्तियां लेकर घर चला आया। घर वाले भी इस बात से अंजान थे कि पालीथीन में मेथी की जगह गांजे की पत्तियां हैं। दोपहर के समय घर में आलू-मेथी की सब्जी बनी। जिसे खाने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ गई।
जिसके बाद परिवार के सभी लोगों को चक्कर आना शुरू हो गये। इसकी जानकरी पड़ोसियों को मिली तो पड़ोसियों ने तुरंत एम्बुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में होश आने पर जब मनोज ने नवल किशोर से पूछा कि उसने क्या दिया था तो उसने बताया कि मजाक के इरादे से उसने गांजा दे दिया था।