समाजवादी पड़ताल

योगी सरकार द्वारा यूपी में करोड़ो पेड़ लगाने का दावा झूठा

मोदी सरकार हो या योगी सरकार दोनों ही अक्सर बड़े बड़े दाबे करती ही रहती हैं चाहे वह सच हो या न हो केवल टीवी पर दिखना चाहिये। आज कल टीवी से लेकर न्यूज़ पेपर तक एक खबर का जमकर प्रचार हो रहा हैं कि यूपी की योगी सरकार एक दिन में 25 करोड़ो पेड़ लगाने जा रही हैं। इस पर अखिलेश यादव ने कहा हैं कि भाजपा की सरकारे जनता से तो झूठ बोलती ही थी लेकिन अब तो सरकार पेड़ो से भी झूठ बोलने लगी हैं।

जरूर पढ़े :- कानपुर के शातिर अपराधी विकास दुबे का भाजपा कनेक्शन

अखिलेश यादव ने ट्विट किया हैं कि “2017 में 9 करोड़… 2018 में 15 करोड़… 2019 में 22 करोड़ और 2020 में 25 करोड़… भाई उप्र सरकार के वृक्षारोपण का ये दिखावटी दावा पूछ रहा है कि भाजपाई जनता से झूठ बोलते-बोलते क्या अब पेड़ों से भी झूठ बोलने लगे हैं?”

योगी सरकार द्वारा लगाये गये पेड़ो को लेकर समाजवादी पड़ताल

  • योगी सरकार ने 2017 में 9 करोड़ पेड़ लगाये।
  • 2018 में 15 करोड़ पेड़ लगाये।
  • 2019 में 22 करोड़ पेड़ लगाये।
  • 2020 में 25 करोड़ पेड़ लगाये।

कुल मिलकर योगी सरकार द्वारा लगाये गये पेड़ो की संख्या लगभग 71 करोड़ हो जाती हैं यूपी के प्रत्येक जिले के हिस्से में लगभग 94-94 लाख पेड़ आते हैं अबआप  यूपी के किसी भी जिले को ले लीजिये।

माना हम मैनपुरी को लेते हैं मैनपुरी की सभी 6 तहसीलों में गाँव की संख्या

तहसील राजस्व गाँव की संख्या
करहल171
किशनी129
कुरावली115
घिरोर86
भोगांव269
मैनपुरी98
कुल 868

“वाह रे मेरा देश अपराधी बन गये शेर” हत्यारे विकास दुबे को बताया जा रहा ब्राह्मण शेर

कुल मिलकर मैनपुरी में राजस्व गाँव की संख्या 868 हैं मैनपुरी के हिस्से में 94 लाख पेड़ आते हैं (योगी सरकार के अनुसार)

तो हिसाब किताब लगाने के बाद पता चलता हैं कि मैनपुरी के प्रत्येक राजस्व गाँव में योगी सरकार ने 10829 पेड़ लगाये हैं लगभग इसी प्रकार काआँकड़ा पूरे प्रदेश के प्रत्येक जिले और गाँव का हैं।

मतलब योगी सरकार अपने 4 साल के कार्यकाल में यूपी के प्रत्येक गाँव में 10 हजार के आसपास पेड़ लगाने का दावा करती हैं। अब आप ही थोडा सा सोचिये कि आपके गाँव में क्या योगी सरकार ने 10 हजार पेड़ लगाये हैं या नहीं? तो क्या पेड़ो के नाम पर योगी सरकार में एक बहुत बड़ा घोटाला हो रहा हैं ?

समाजवादी पड़ताल का नतीजा :- समाजवादी पड़ताल से साफ हो गया हैं कि योगी का करोड़ो पेड़ लगाने का दावा झूठा हैं ।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- अखिलेश यादव का संदेश लेकर गाँव-गाँव दौड़ेगी साइकिल

जरूर पढ़े :- यूपी में गांजे की सब्जी खाकर बेहोश हुआ परिवार तो अखिलेश यादव ने किया मजेदार Tweet

Click to comment

Trending

Copyright © 2018-2020 Samajwadi Voice News Portal. Powered by Byjiteam.