चर्चित खबरें
भाजपा सरकार में अपराधी बने मुख्यमंत्री लेकिन सवाल अखिलेश यादव से पूछे जा रहे ।
चाटुकार पत्रकार अखिलेश यादव से पूछते हैं कि आप अपराधी छवि वालो को चुनाव में टिकट देंगे या नहीं लेकिन उनकी भाजपा अध्यक्ष से कभी पूछने की हिम्मत नहीं होती कि 52 मुक़ादमे बाला मुख्यमंत्री, 38 मुक़ादमे बाला उपमुख्यमंत्री…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने हाल ही में एक के बाद एक कई मीडिया संगठनों को इंटरव्यू दिया है। हर इंटरव्यू में उनसे एक सवाल पूछा गया है क्या अखिलेश यादव अपराधी छवि वाले लोगों को चुनाव में टिकट देंगे तो अखिलेश यादव ने जवाब दिया कि समाजवादी पार्टी किसी भी अपराधी को चुनाव में टिकट नहीं देंगी।
भाजपा सरकार में अपराधी बने मुख्यमंत्री
भाजपा सरकार में अपराधी मुख्यमंत्री बने हुये हैं लेकिन मीडिया संस्थानों के पत्रकारों की हिम्मत नहीं हुई कि वे सत्ताधारी भाजपा के अध्यक्ष से यह सवाल कर सकें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिन पर 52 मुकदमो के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जिन पर 38 मुकदमे दर्ज हैं। तो वही घोटालेबाज शिवराज सिंह चौहान एमपी के मुख्यमंत्री हैं। आतंकी प्रज्ञा ठाकुर जिन्हें भाजपा चुनाव में टिकट देती है और वह जीत भी जाती हैं। लेकिन पत्रकारों को इनसे कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि उन्हें लगता है कि भाजपा के यह सभी अपराधी नेता जमीनी और राष्ट्रवादी है।
उसी तरह जैसे कुलदीप सेंगर और चिन्मयानंद बलात्कारी होते हुये भी निर्दोष है। आरोप लगाने वाली महिला सबूत में दर्जनों वीडियो लेकर चिल्ला रही है मायलोड सेंगर और चिन्मयानंद बलात्कारी है लेकिन मायलोड चिन्मयानंद को जमानत दे देते है।
यही नही भाजपाई फूल मालाओं से उनका स्वागत भी करते है।
कुलदीप सेंगर के समर्थक उसके समर्थन में रैली करते है और भाजपा सांसद साक्षी महाराज सेंगर से मिलने जेल जाते है।
सपा के गायत्री प्रसाद प्रजापति को निर्दोष होते हुये भी जेल
वंही सपा के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति निर्दोष होते हुये भी जेल में है
जबकि आरोप लगाने वाली महिला कोर्ट में हरबार यही चिल्लाती है
मायलोड Gayatri Prasad Prajapati निर्दोष है।
मुझे मोहरा बनाकर प्रजापति को साजिश के तहत फंसाया गया है।
महिला मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर
चिल्ला रही है हुक्मरानों सुनो प्रजापति निर्दोष है उंन्हे बाइज्जत बरी किया जाये।
फिर भी मीडिया और सरकार की नजर में बलात्कारी प्रजापति है सेंगर चिन्मयानंद राष्ट्रवादी है।
मीडिया और भाजपा यही चाहती है सपा अपने जमीनी
और रसूखदार नेताओ से दूरी बना ले ताकि बूथ से
लेकर स्ट्रांग रूम तक भाजपा को कोई टक्कर न सके।
ताकि चुनाव में न जनता के मत से न सही काउंटिंग में
ही हेराफेरी कर सपा को पटखनी दी जा सके जो
सपा के दबंग नेताओ के रहते सम्भव नही है।
समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे
जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव