चर्चित खबरें

विकास दुबे के साथी दयाशंकर अग्निहोत्री का बड़ा खुलासा पुलिस ने ही पुलिस की हत्या करायी

यूपी के कानपुर एनकाउंटर में शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों के
मामले में एक के बाद एक नए खुलासे होते जा रहे हैं। विकास दुबे का गिरफ्तार
साथी दयाशंकर अग्निहोत्री के नए-नए राज उगल रहा है। दया शंकर ने बताया कि
विकास को साढ़े पांच घंटे पहले ही पुलिस की तैयारियों के बारे में पता चल गया था।
किसी ने फोन करके इसकी सूचना दी थी। इसके बाद विकास ने अपनी पूरी तैयारी
कर ली। उसने हथियार जुटाने के साथ-साथ अपने कई साथियों को भी बुला लिया था।

“वाह रे मेरा देश अपराधी बन गये शेर” हत्यारे विकास दुबे को बताया जा रहा ब्राह्मण शेर

बता दें कि आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने में शामिल शातिर दयाशंकर अग्निहोत्री
आज सुबह पुलिस के साथ एनकाउंटर में घायल हो गया। कानपुर में
कल्याणपुर के पास पुलिस मुठभेड़ में दयाशंकर के पैर में गोली लगी।
दयाशंकर विकास दुबे का खास गुर्गा है। दयाशंकर ने बतया कि विकास ने
फोन पर कहा था, आज कोई जिंदा नही जाएगा।

जरूर पढ़े :- कानपुर के शातिर अपराधी विकास दुबे का भजपा कनेक्शन

पुलिस ने विकास दुबे के एक और साथी को उठाया है। हालांकि पुलिस अधिकारी इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। क्योकि सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा हैं  कि  विकास के इस साथी की राजनीतिक पहुंच है।

जानिये दयाशंकर अग्निहोत्री कौन हैं

पुलिस से पूछताछ में उसने बताया कि उसके परिवार को दो बेटियां और पत्नी है। पत्नी का नाम रेखा दो बेटियां मुस्कान और महक है। पूछताछ के दौरान दयाशंकर ने बताया कि 3 साल की उम्र में ही उसके माता-पिता का निधन हो गया था, जिसके बाद से उसे विकास दुबे के माता-पिता ने पाला और शादी विवाह कराया। वह उनके घर में रहकर खाना बनाने और पशुओं को चारा पानी करने का काम करता था। दयाशंकर ने बताया कि घटना के दिन चौबेपुर थाने से विकास के मोबाइल पर रात करीब 8:30 बजे एक फोन आया।

जरूर पढ़े :- यूपी में गांजे की सब्जी खाकर बेहोश हुआ परिवार तो अखिलेश यादव ने किया मजेदार Tweet

जरूर पढ़े :- अखिलेश यादव का संदेश लेकर गाँव-गाँव दौड़ेगी साइकिल

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- विकास दुबे और यूपी के कानून मंत्री एक साथ तो पूर्व IAS ने पूछा, योगी जी ये रिश्ता क्या कहलाता है

Click to comment

Trending

Copyright © 2018-2020 Samajwadi Voice News Portal. Powered by Byjiteam.