Connect with us

चर्चित खबरें

अखिलेश यादव के करीबी नेता घूरा राम का कोरोना संक्रमण से निधन ।

बलिया: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी नेता एवं पूर्व मंत्री घूराराम की बृहस्पतिवार तड़के कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया हैं। घूरा राम जी 10 माह पहले ही अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली थी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घूरा राम को समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य भी बनाया था। वह बलिया जिले के रहने बाले थे।

अखिलेश यादव के करीबी नेता घूरा राम का निधन

बलिया के सपा नेता घूरा राम के पुत्र सन्तोष कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के चार बजे उनके पिता का लखनऊ की किंगजार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे। उन्होंने बताया कि घूरा राम को गत 14 जुलाई की देर रात्रि कफ व सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि बुधवार को उनकी मेडिकल जांच की रिपोर्ट आयी, जिसमें उनके कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि हुई।

उन्होंने बताया कि कल से कफ व रक्तचाप की परेशानी बढ़ी और
उनकी हालत बिगड़ गई थी। बसपा संस्थापक कांशी राम के विश्वस्त
सहयोगी रहे घूरा राम वर्ष 1993 , 2002 व 2007 में जिले की रसड़ा सुरक्षित
सीट से विधायक रहे तथा मायावती सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री रहे।
हाल ही में वह सपा में शामिल हो गए थे।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Facebook

Categories

Advertisement

Trending