चर्चित खबरें
चाचा शिवपाल यादव को लेकर अखिलेश यादव का ऐलान चाचा को मिलेगा सम्मान
उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। सभी पार्टियां अपनी अपनी ताकत को मजबूत करने में लगी हुई है।
अखिलेश यादव का एलान चाचा शिवपाल को मिलेगा सम्मान
सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। अखिलेश यादव उन सभी दलों को साथ लेकर आना चाहते हैं जिनकी विचारधारा समाजवादी पार्टी से मिलती जुलती है। चाचा शिवपाल अखिलेश यादव की बीच की दूरियां धीरे-धीरे ही सही नज़दीकियों में बदलती नजर आ रही है। अखिलेश यादव चाचा शिवपाल के बारे में बहुत कम ही बोलते हैं लेकिन आज उन्होंने एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा है कि चाचा शिवपाल की पार्टी तो अलग ही बनी रहेगी और वह इटावा के जसवंतनगर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे यदि वह समाजवादी पार्टी का आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में साथ देते हैं और समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो चाचा शिवपाल के साथ-साथ उनके दल के अन्य लोगों को भी सम्मान के साथ सरकार में शामिल किया जाएगा।
जरूर पढ़े :- योगीराज में हो गया कमाल मात्र 25 सौ रूपये में कोरोना ख़त्म
बता दे होली के मौके पर सैफई में अखिलेश यादव शिवपाल यादव एक ही मंच पर मौजूद थे।
तब अखिलेश यादव ने मंच पर पिता मुलायम और चाचा शिवपाल के पैर छुए थे ।
शिवपाल यादव ने भी ने मुलायम सिंह यादव के साथ रामगोपाल यादव के पैर छूकर आर्शीवाद लिया था।
अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की याचिका वापस ले ली थी।
उसके बाद शिवपाल सिंह यादव ने एक पत्र लिखकर अखिलेश यादव का आभार जताया था।
जिसे सैफई परिवार में एका होने के रूप में देखा जा रहा है। वहीं, शिवपाल यादव ने भी अपने बयानों में अखिलेश का नेतृत्व स्वीकारने के संदेश दिए हैं।
अब अखिलेश यादव का यह बयान कि चाचा को 22 में समाजवादी सरकार आने पर सम्मान दिया जाएगा
अभी यह कहना थोडा जल्द बाजी होगा कि अब अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव साथ
साथ चुनाव लड़ेगे लेकिन चाचा-भतीजे के बयानों से नजदीकियाँ बढ़ती नजर आ रही हैं।