चर्चित खबरें
यूपी में सत्ता और अपराधियों का गठजोड़ Fevi Kwik की तरह मजबूत: अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए योगी
सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि आज प्रदेश उस दौर से गुजर रहा है
जहां पर सत्ता और अपराधियों का फेवीक्विक की तरह मजबूत गठजोड़ हो गया है।
प्रदेश में लूट हत्या बलात्कार जैसी घटनाओं की बाढ़ आ गई है। प्रदेश की जनता ठोको
सरकार के रामराज से परेशान हैं। उत्तर प्रदेश में आम लोगों की तो छोड़िए अब तो पुलिस भी सुरक्षित है।
जरूर पढ़े :- चाचा शिवपाल यादव को लेकर अखिलेश यादव का ऐलान चाचा को मिलेगा सम्मान
कानपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे तक अभी भी पुलिस नहीं पहुंच पाई है विकास दुबे के तार शासन और प्रशासन से जुड़े हुए हैं।
कानपुर हत्याकांड की जांच पर उठाए सवाल
अखिलेश यादव ने कानपुर हत्याकांड पर पुलिस जांच पर भी सवाल खड़े
किए उन्होंने कहा उन लोगों को जांच सौंप दी गई है जो खुद ही दोषी हैं विकास दुबे
और उससे जुड़े शासन प्रशासन के लोग इस जांच टीम का हिस्सा है उन्हें जांच टीम से
निकालकर निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए।
अखिलेश यादव ने ट्विट किया कि “उप्र सत्ता व अपराध के गठजोड़ के उस वीभत्स दौर में है, जहाँ न तो पुलिस को मारनेवाले दुर्दांत अपराधी पर कोई कार्रवाई हुई है और न ही उस अधिकारी पर जिसकी संलिप्तता का प्रमाण चतुर्दिक उपलब्ध है. ऐसे में तथाकथित निष्पक्ष जाँच भी उनसे करवाई जा रही है, जो ख़ुद कठघरे में खड़े हैं.”
उप्र सत्ता व अपराध के गठजोड़ के उस वीभत्स दौर में है, जहाँ न तो पुलिस को मारनेवाले दुर्दांत अपराधी पर कोई कार्रवाई हुई है और न ही उस अधिकारी पर जिसकी संलिप्तता का प्रमाण चतुर्दिक उपलब्ध है. ऐसे में तथाकथित निष्पक्ष जाँच भी उनसे करवाई जा रही है, जो ख़ुद कठघरे में खड़े हैं.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 8, 2020
गौरतलब है कि कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद विकास दुबे फरार चल रहा है आज रात पुलिस को सूचना मिली विकास दुबे फरीदाबाद से एक होटल में छिपा हुआ है। पुलिस ने उस होटल में छापेमारी की उससे पहले ही वह वहां से फरार हो गया।