चर्चित खबरें
अखिलेश यादव ने चुनाव 2022 के लिए पार्टी की रणनीति को लेकर किया बड़ा खुलासा
लखनऊ :- समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए साथ ही साथ उन्होंने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बड़ा खुलासा भी किया। उन्होंने कहा योगी सरकार कि ‘ठोक नीति से कानून व्यवस्था सही नहीं होने वाली हैं। इससे कई बार निर्दोष लोगों की भी हत्या हो जाती हैं।
इसी के कारण लखनऊ में आईटी प्रोफेशनल की हत्या हो गई। नोएडा
में जिम ट्रेनर के साथ घटना हो गई। जब हमने इस नीति का विरोध किया
तो आजम खान जैसे एसपी नेताओं को फंसा दिया गया। जिस राज्य में
IPS पैसे देकर तैनाती हो रहे हो उस प्रदेश में आप क्या उम्मीद कर सकते हो।
अखिलेश यादव ने कहा उनकी सरकार ने विकास के जो काम शुरू किए थे, योगी सरकार आने के बाद से ही बंद कर दिए गये बीजेपी की सरकार सिर्फ जातिवाद और नफरत की राजनीति को बढ़ावा दे रही है।
जरूर पढ़े :- भाजपा के बड़े बड़े नेता आतंकी विकास दुबे के मददगार
हमारी सरकार में सबसे अच्छी सड़कें बन रही थीं। दिल्ली से आगरा तक एक्सप्रेस वे बन चुकी थी। आगरा से लेकर गाजीपुर तक बनाने का काम जारी था। ये यूपी का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे होता, यूपी के किसी कोने से कोई राजधानी लखनऊ आना चाहता तो चार पांच घंटे में आ जाता।
समाजवादी सरकार में कई जगह मेट्रो बनाने का काम शुरू किया।
कैंसर अस्पताल बना रहे थे। कृषि मंडियां बना रहे थे। निवेश ला रहे थे।
कोविड में जो बड़े-बड़े अस्पताल काम आ रहे हैं वो समाजवादी पार्टी ने ही बनाए थे।
लेकिन अब सब काम रुका है। कुछ मामलों में हमारे कामों को ही बीजेपी नया नाम देकर खुद का बता रही है।
जरूर पढ़े :- विकास दुबे का सत्ता से कनेक्सन, सपा को बदनाम करने की साजिश,दम हैं तो CDR..
उन्होंने कहा अगर सरकार दुबे का एक साल का कॉल रिकॉर्ड सार्वजनिक कर दे तो पता चल जाएगा कि उसे कौन नेता और कौन पुलिस अफसर शह दे रहे थे। अखिलेश ने कहा है कि आज नौबत ये है कि बीजेपी अपने ही लोगों की हत्या करवा रही है?
विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पार्टी की रणनीति को लेकर एक बड़ा खुलासा भी किया
अखिलेश यादव ने कहा आगामी चुनावों में किसी बड़ी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे।
छोटे दलों को साथ ले सकते हैं। गठबंधन करने से बीजेपी कहती है कि ये हिंदुत्व के
खिलाफ गठबंधन है। इस बार इन्हें ये कहने का मौका नहीं देंगे कि देखिए सारे
एक तरफ हो गए हैं। हम चुनाव हारे हैं और इससे हमें ये सीख मिली है।