चर्चित खबरें
विकास दुबे के मोबाइल की CDR सार्वजनिक करे सरकार : अखिलेश यादव
कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद विकास दुबे लगातार पुलिस से खेल खेल रहा था। विकास दुबे को शासन के साथ प्रशासन का भी संरक्षण था इसीलिए उसने कई राज्यों की सीमाओं को भेदता हुआ मध्य प्रदेश में उज्जैन के महाकाल मंदिर में जाकर उसने आत्मसमर्पण कर दिया। मंदिर में वह चिल्ला चिल्ला
कर बोल रहा था कि मैं कानपुर वाला विकास दुबे हूं मुझे गिरफ्तार कर लो।
जरूर पढ़े :- चाचा शिवपाल यादव को लेकर अखिलेश यादव का ऐलान चाचा को मिलेगा सम्मान
विकास दुबे के सिलेंडर करने पर अखिलेश यादव ने कहा है सरकार साफ करें कि विकास दुबे को पकड़ा गया है या उसने खुद आत्मसमर्पण किया है इसके साथ-साथ उन्होंने कहा विकास दुबे के मोबाइल का सीडीआर सार्वजनिक किया जाना चाहिए जिससे उसकी मदद करने वाले लोगों का पर्दाफाश हो सके।
अखिलेश यादव ने ट्विट किया कि “ख़बर आ रही है कि ‘कानपुर-काण्ड’ का मुख्य अपराधी पुलिस की हिरासत में है. अगर ये सच है तो सरकार साफ़ करे कि ये आत्मसमर्पण है या गिरफ़्तारी. साथ ही उसके मोबाइल की CDR सार्वजनिक करे जिससे सच्ची मिलीभगत का भंडाफोड़ हो सके.”
ख़बर आ रही है कि ‘कानपुर-काण्ड’ का मुख्य अपराधी पुलिस की हिरासत में है. अगर ये सच है तो सरकार साफ़ करे कि ये आत्मसमर्पण है या गिरफ़्तारी. साथ ही उसके मोबाइल की CDR सार्वजनिक करे जिससे सच्ची मिलीभगत का भंडाफोड़ हो सके.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 9, 2020
बतादे कानपुर हत्याकांड के बाद विकास दुबे को पुलिस जगह जगह
तलाश तलाश कर रही थी लेकिन विकास दुबे लगातार पुलिस को चकमा देकर
फरार हो जाता था। पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद विकास दुबे कानपुर में ही
रुक रहा उसके बाद वह फरीदाबाद गया और फरीदाबाद के बाद उज्जैन पहुंचा जहां
पर उसने महाकाल मंदिर में आत्मसमर्पण कर दिया।