चर्चित खबरें

जुमलेबाजों की भाजपा सरकार ने युवाओं के सपनों को तोडा : अखिलेश यादव

भाजपा सरकार ने देश के युवाओं के सपनों को तोडा

लखनऊ : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि जुमलेबाजों की भाजपा सरकार ने ध्यान भटकाकर करोड़ों युवाओं के सपनों को तोडा हैं। मोदी योगी ध्यान भटकाने में पारंगत हैं उन्होंने युवाओं की संभावनाओं, प्रतिभाओं और उम्मीदों को निराश किया है।

उत्तर प्रदेश में पूंजीनिवेश केवल कागजों पर एमओयू में आया है। जमीन पर एक भी उद्योग नहीं लगा। मनरेगा में खुदाई का काम भी डिग्रीधारक युवकों के लिए रोजगार की तरह प्रचारित किया जा रहा है। पढ़े-लिखे नौजवानों के साथ इससे बड़ा छल और धोखा क्या होगा?

अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि युवाओं का भविष्य अंधेरे में है। रोजगार के अवसर न तो सृजित हो रहे हैं और न ही इसकी संभावनाएं हैं। भाजपा सरकार नौजवानों के सपनों को तोड़ने वाली सरकार साबित हो रही है। कई करोड़ रोजगार बांटने का दावा करने वाली भाजपा ये आंकड़े देने से क्यों घबराती है कि किस क्षेत्र में किसे, कितना रोजगार दिया? झूठे दावों की पोल न खुले, इसलिए मुख्यमंत्री तुकबंदी में प्रधानमंत्री को शामिल करने में संकोच नहीं करते हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने उद्योगपतियों को राहत पहुंचाने के लिए श्रमिकों की सुरक्षा एवं सम्मान से संबंधित
प्रावधान श्रम कानूनों से हटा दिए हैं। उनका दिहाड़ी वेतन
घटा दिया है। श्रमिक अब मालिकों का बंधुआ बन कर रह
जाएगा। भाजपा, गरीबों, कमजोर वर्ग के हितों की रक्षा की
जगह उनमें असुरक्षा पैदा करती है।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव

Click to comment

Trending

Exit mobile version