चर्चित खबरें
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 में पास छात्र-छात्राओं ने कहा काश यूपी में होती अखिलेश सरकार
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड 2020 की हाईस्कूल (10th) और इंटरमीडिएट (12th)
की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए है जिन छात्रों ने टॉप किया है वह बागपत जिले के रहने वाले हैं।
- 10वीं में बागपत जनपद की रिया जैन 96.67 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर रहीं तो
- वहीं 12वीं में बागपत जनपद के अनुराग मलिक ने 97 % अंकों के साथ टॉप किया है।
काश यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव होते
यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने से छात्रों में उत्साह तो हैं
लेकिन छात्रों के मन में एक कसक भी हैं
कि काश यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव होते तो
उनके हाथ में लैपटॉप होता जिससे वे डिजटल दुनियाँ से जुड़ सकते थे।
वही छात्राओं का कहना हैं कि अखिलेश सरकार होती तो लैपटॉप तो मिलता ही उसके साथ
साथ कन्या विद्याधन और स्कूल-काँलेज जाने-आने के लिए साइकिल भी मिलती।
यूपी बोर्ड रिजल्ट परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास छात्र ने कहा
जिला मैनपुरी में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास होने बाले एस के साइंटिफिक पब्लिक इंटर
कॉलेज करहल के छात्र कर्मवीर यादव ने बताया कि रोजाना अपने गाँव कंझरा से साइकिल चलाकर
स्कूल जाकर पूरी साल मन लगाकर पढाई की जिसके कारण 12th में प्रथम श्रेणी से
पास तो हो गया लेकिन जिस तरह से मेरे गाँव के राहुल को 12th पास होने पर
फ्री लैपटॉप मिला था मुझे नहीं मिल सका जबकि भाजपा ने अपने चुनाव् के घोषणापत्र में कहा था
कि फ्री लैपटॉप के साथ साथ इंटरनेट का उपयोग करने के लिये डाटा भी देगे।
योगी मुख्यमंत्री बनते ही अपने घोषणापत्र को भूल गये यह भी प्रधानमंत्री मोदी का 15-15 लाख की
तरह एक जुमला ही निकला। मुझे जिन्दगी भर इस बात की कसक रहेगी कि अखिलेश यादव मुख्यमंत्री होते तो आज मेरे पास भी लैपटॉप होता।
इसी तरह प्रदेश के अन्य छात्र-छात्रओं भी अपनी इच्छा जाहिर की है
छात्रों से जुडी अखिलेश सरकार की कईयों योजनायें बंद
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव नेताजी का नारा था
रोटी कपड़ा सस्ता हों दवा पढाई मुफ़्ती हो
उसी बादे को पूरा करने के लिए जब 2012 में सपा सरकार आई और
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बने तो उन्होंने युवाओं को प्राथमिकता देते हुए
कई योजनायें लागू की जिससे नौजवानों के सपने साकार हो सके
- फ्री लैपटॉप वितरण ,
- कन्या विद्याधन ,
- फ्री साइकिल वितरण
जैसी अनेकों योजनाओं को प्रदेश में चलाया गया था। जिसे योगी सरकार ने आते ही बंद कर दिया ।
अखिलेश यादव की यूपी में सरकार न होते हुये भी लैपटॉप वितरित करेगे।
अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में शीर्ष स्थान पाने वाले 51-51 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित करेगे । इसके अलावा आजमगढ़ जिले के 50 सफल छात्र-छात्रोंको भी लैपटॉप दिए जाएंगे।