चर्चित खबरें

आखिर क्यों CM योगी को सपा विधायक ने खून से पत्र लिखा

लखनऊ:-समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक अमिताभ बाजपेई( Amitabh Bajpai) ने बुधवार को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यानाथ को अपने खून से एक पत्र लिखा है। उन्होंने यह पत्र कानपुर के हालसी रोड पानी की टंकी को चालू करवाने के लिए लिखा है। इतना ही नहीं इसको लेकर उन्होंने 3 दिन से हठयोग धरना पर बैठे है। विधायक की मांग है कि जल्द से जल्द हालसी रोड की पानी टंकी से जलापूर्ति चालू कराई जाए।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

  • कानपुर के हालसी रोड पानी की टंकी को चालू करवाने के लिए लिखा पत्र
  • यह टंकी बन चुकी है लेकिन अब तक चालू नहीं हुई है।
  • उन्होंने अपने पत्र में जल निगम के अफसरों पर भी सवाल उठाया है।
  • अपने पत्र में बताया है कि पाइपलाइन की कनेक्टिविटी को जल निगम जो दावा कर रहा वो सच नहीं है।
  • जब टंकी को शुरू नहीं किया जाएगा तब तक उनका यह हठयोग धरना जारी रहेगा।
  • उन्होंने कहा कि उनके धरने का असर अधिकारियों पर नहीं हो रहा है।

सपा विधायक अपने खून से मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ को अपने खून से पत्र लिखा है।

ज्ञात हो कि टंकी के शुरू नहीं होने से वहां पर पानी कम प्रेशर से आता है। इतना ही नहीं काफी कम देर के लिए पानी आता है। इस समस्या से लोग काफी परेशान है।

अब देखना होगा कि उनके इस पत्र पर योगी क्या कदम उठाते हैं।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

कोरोना पॉजिटिव धर्मेन्द्र यादव की ट्रैवल हिस्ट्री आई सामने जरूरी काम से गये थे…

मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते नेपाल दिखाने लगा आंख :– अखिलेश यादव

2022 में सरकार बनने पर और ज्यादा पेंशन दी जाएगी – अखिलेश यादव

Click to comment

Trending

Exit mobile version