समाजवादी पार्टी खबरें

भारतीय सीमा पर पहली बार नेपाल ने सेना उतारी, ये PM मोदी विफलता :- अखिलेश यादव

लखनऊ :- सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भारत – नेपाल सीमा पर लगातार बढ़ रहे तनाव
को देखते हुये भारत सरकार पर निशाना सादा हैं। उन्होंने कहा नेपाल से हमारे सदियों पुराने
मधुर संबंध रहे हैं लेकिन चीन की अप्रत्यक्ष दख़लंदाज़ी और मोदी सरकार की गलत नीतियों
से भारत नेपाल सम्बन्धो में इतनी खटास आ गई हैं कि नेपाल हमें आँखे दिखा रहा हैं और
नेपाल ने पहली बार भारत से लगी सीमा पर सेना उतारी दी हैं । एक तरफ चीन सीमा
पर तो दूसरी और नेपाल सीमा पर तनाव बढ़ता ही जा रहा हैं।

उन्होंने ट्विट किया कि “भाजपा सरकार ‘भारत-नेपाल सीमा’ पर बढ़ रहे तनाव व चीन की अप्रत्यक्ष
दख़लंदाज़ी के बारे में तुरंत स्थिति साफ़ करे. नेपाल से हमारे सदियों पुराने मधुर संबंध रहे हैं, ऐसे में बिगड़ते
हालातों के बीच वो स्पष्ट करे कि सरकार की कौन सी नीतियों की विफलताओं की वजह से ये परिस्थिति जन्मी है.”

भारतीय सीमा पर पहली बार नेपाल ने सेना उतारी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नेपाल ने भारत के राज्य बिहार के वाल्मीकिनगर में सुस्ता क्षेत्र पर
नेपाल ने पूरी तरह कब्जा कर लिया है। भारतीयों के यहां जाने पर भी रोक लगा दी है। इलाके में
7,100 एकड़ जमीन पर नेपाल के साथ पुराना विवाद है। अब उसने सुस्ता के साथ लगे नरसही
जंगल पर भी दावा ठोक दिया है। तो वही मधुबनी के मधवापुर से सटे मटिहानी की तरफ भी
नेपाली सेना की गतिविधियां देखी जा रही हैं। वहां के लोगो का कहना हैं कि भाजपा सरकार ने कोई
ध्यान नहीं दिया इसी कारण जंगल की 14,500 एकड़ जमीन जो शुरू से भारत के अधिकार में ही रही है।
अब यहां नेपाल ने गन्ने की खेती कर ली है। और नेपाल की सेना ने भारत के क्षेत्र के अंदर कैम्प भी लगा लिये हैं ।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 में पास छात्र-छात्राओं ने कहा काश यूपी में होती अखिलेश सरकार

जरूर पढ़े :- अखिलेश यादव का काम जनता के नाम‬ ‘ कुशीनगर एअरपोर्ट बना इंटरनेशनल एअरपोर्ट

Click to comment

Trending

Copyright © 2018-2020 Samajwadi Voice News Portal. Powered by Byjiteam.