चर्चित खबरें
शिवपाल का आदेश दे रहा है प्रसपा के सपा में विलय के संकेत एक होंगे शिवपाल-अखिलेश
लखनऊ :- समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (PSP) प्रमुख शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) की नजदीकियाँ बढ़ती नजर आ रहीं हैं प्रसपा प्रमुख का एक आदेश सामने आया हैं जिसमे उन्होंने अपने समस्त प्रवक्ता व पैनजिस्ट का मनोनयन तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है। इसके लिए प्रसपा ने एक प्रेस नोट भी जारी किया है और इसमें कहा गया है कि अगली सूचना तक कोई भी प्रवक्ता और पैनजिस्ट पार्टी का पक्ष रखने के लिए किसी परिचर्चा में हिस्सा न ले। प्रसपा के इस फैसले के बाद से ही लग रहा है कि प्रसपा का सपा में विलय हो सकता है।
- प्रसपा के सपा में विलय के संकेत।
- चाचा शिवपाल सिंह यादव का आदेश।
- अपने समस्त प्रवक्ता व पैनजिस्ट का मनोनयन तत्काल प्रभाव से समाप्त किया ।
तो क्या प्रसपा का सपा में विलय तय
- कयासों का दौर तेज हो गया है।
- कहा जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में शिवपाल यादव और अखिलेश यादव की इस मुद्दे पर मुलाकात हो सकती है और विलय की घोषणा की जा सकती है।
- अगर ऐसा होता है तो एक बार फिर चाचा-भतीजे की जोड़ी चुनावी मैदान में करिश्मा कर सकती है।
- अब देखना होगा कि प्रसपा के इस कदम के बाद क्या शिवपाल दोबारा साइकिल की सवारी करेंगे या नहीं।
समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे
चर्चित खबरें लॉकडाउन में अखिलेश यादव के लैपटॉप बने रोजी-रोटी कमाने का जरिया
जरूर पढ़े :- कानपुर के बालिका संरक्षण गृह में 57 कोरोना संक्रमित लड़कियों में 7 गर्भवती,अखिलेश..
समाजवादी खबरों से रहे हमेशा अपडेट Visit SamajwadiVoice.in