चर्चित खबरें

अखिलेश यादव के इस सांसद को मिलेगा ‘ संसद रत्न पुरस्कार ’

पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम के सुझाव के बाद संसद रत्न पुरस्कार की शुरूआत मई 2010 में की गई थी, जिसमें हर साल प्रदर्शन के आधार पर सांसदों को यह सम्मान दिया जाता है। इसे प्राइम पॉइंट फाउंडेशन के द्वारा संसद के सर्वोच्च सांसदों को दिया जाता है।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

  • साल 2020 में दस सांसदों को उनके प्रदर्शन के आधार पर संसद रत्न पुरस्कार दिया जायेगा
  • आठ लोकसभा सांसदों व दो राज्यसभा से सांसदों को यह सम्मान मिलेगा।

जरूर पढ़े :- यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 में पास छात्र-छात्राओं ने कहा काश यूपी में होती अखिलेश सरकार

सपा के विशम्भर प्रसाद निषाद को मिलेगा ‘ संसद रत्न पुरस्कार ’

समाजवादी पार्टी के महासचिव व राज्यसभा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद को इस सम्मान के लिए चुना गया है।
विशम्भर प्रसाद निषाद मूल रूप से बुंदेलखंड के बाँदा के रहने वाले हैं। वह समाजवादी पार्टी
के कर्तव्यनिष्ठ, वफ़ादार नेताओं में से गिने जाते है जिसका इनाम उन्हें पार्टी हाई
कमान ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया था। विशम्भर प्रसाद निषाद का मौजूदा कार्यकाल
2022 तक है, विशम्भर प्रसाद निषाद समुदाय से आते है, जोकि समाजवादी पार्टी के लिये पिछड़ी जातियों को जोड़ने का काम करते है।

विशम्भर प्रसाद निषाद का राजनितिक सफर

  • 4 बार विधायक
  • 1 बार लोकसभा सांसद
  • 2 बार राज्यसभा सांसद
  • 3 बार उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री
  • वर्तमान राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव

बता दे भारती संसदीय इतिहास में सांसद रत्न सम्मान पाने वाले श्री निषाद जी प्रथम अति पिछड़ा मछुआरा निषाद एवं वंचित समाज से आने वाले सांसद बन गये हैं ।

जरूर पढ़े :- अखिलेश यादव का काम जनता के नाम‬ ‘ कुशीनगर एअरपोर्ट बना इंटरनेशनल एअरपोर्ट

जरूर पढ़े :- भारतीय सीमा पर पहली बार नेपाल ने सेना उतारी, ये PM मोदी विफलता :- अखिलेश यादव

Click to comment

Trending

Copyright © 2018-2020 Samajwadi Voice News Portal. Powered by Byjiteam.