लखनऊ :- समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा आने बाले यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी को वोट देकर एक ऐसी सरकार बनाएगी जिसने उनके लिये काम किया। सपा सरकार ने जो काम किये वही आज कोरोना बीमारी में प्रदेश की जनता के काम आ रहे हैं। मुझे पूरा भरोसा हैं विधानसभा चुनाव 2022 में सपा अपने काम के बदौलत 351+ सीट जीतेगी। समाजवादी भाजपा की तरह झूठ नहीं बोलते भाजपा ने अपने घोषणापत्र में अनेकों वादे किये थे जिन्हें वो भूल चुके हैं और जनता को गुमराह करने के लिए समाजवादी कामों को ही अपना बनाते रहते हैं।
समाजवादी सरकार के काम जनता के नाम
युवाओं को तकनीकी रूप से मजबूत करने के लिए लॅपटॉप का वितरण किया। बेरोजगार युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता शुरू किया। लड़कियो की पढ़ाई के लिए कन्या विद्याधन योजना शुरू की। महिला सुरक्षा के लिए ‘वीमेन पॉवर लाइन 1090’ की शुरुआत की। महिलाओं के लिए 108 और मरीजों के लिए 102 समाजवादी एम्बुलेंस सेवा। पुलिस को और अधिक बनाने के लिए डॉयल 100 सेवा की शुरुआत की। ग्रामीण लोहिया बस सेवा की शुरुआत की। उत्तर प्रदेश के विकास के लिए पार्टी ने लखनऊ में मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू किया। प्रदेश के विकास के लिए सबसे बड़े हाइवे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरू करवाया। कानपुर और वाराणसी जैसे महत्वपूर्ण शहरों के विकास के लिए मेट्रो के निर्माण कराने का फैसला लिया। लखनऊ- बलिया समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निर्माण भी प्रमुख योजना है। सरकार ने समाजवादी पेंशन योजना शुरू की इसमें 55 लाख लोगों को मासिक पेंसन दी जा रही है। एशिया का सबसे बड़ा 376 एकड़ में फैला जनेश्वर मिश्रा पार्क बनवाया। साईकिल से चलने वालों के लिए साईकिल ट्रैक का निर्माण करवाया। लखनऊ में अवध शिल्पग्राम योजना का शुभारम्भ किया। लखनऊ में गोमती के तट को सवरने के लिए गोमती रिवर फ्रंट का निर्माण करवाया। पुराने लखनऊ को संवारने के लिए घण्टाघर क्षेत्र को विकसित करवाया जा रहा है। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए एक दिन में 5 करोड़ पौधे लगाकर रिकॉर्ड बनाया। लखनऊ में चकगंजरिया में आईटी हब की शुरुआत की। लखनऊ में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनवाया।
भाजपा के घोषणापत्र विधानसभा चुनाव 2017 के सारे वादे झूठे निकले
उत्तर प्रदेश के हर युवा को रोजगार का वादा। झूठा निकला यूपी के युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता। झूठा निकला एक लाख से ज्यादा खाली पुलिस पदों को एकसाथ भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। झूठा निकला कानपुर, झांसी, इलाहाबाद जैसे शहरों में फौरन मेट्रो सेवा शुरू करेंगे। झूठा निकला अगले पांच साल में 70 लाख रोजगार औऱ स्वरोजगार के अवसर पैदा करेंगे झूठा निकला युवाओं को लेपटॉप देंगे औऱ साथ ही 1 जीवी इंटरनेट भी सरकार देगी झूठा निकला सभी लड़कियों को ग्रैजुएशन तक की शिक्षा निशुल्क होगी। झूठा निकला सभी कॉलेंजों में मुफ्त वाई-फाई सुविधा देगी सरकार। झूठा निकला हर घर में 24 घंटा बिजली पहुंचाएंगे। झूठा निकला 6 छोटे शहरों में हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करेंगे। झूठा निकला
समाजवादी अपने काम से 2022 में 351+ जीतेगे
https://www.youtube.com/watch?v=ye9SVR01030&t=0s