चर्चित खबरें
No Class No Fees No Exam के तहत सपा छात्रसभा का प्रदर्शन, कईयों को पुलिस ने..
लखनऊ :- समाजवादी छात्र सभा द्वारा No Class No Fees No Exam
No Rent के तहत लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया।
बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस फोर्स मौजूद रही। कुछ छात्रों को हिरासत में भी लिया गया है।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग की है कि, सभी कॉलेजों की फाइनल इयर की परीक्षा को निरस्त
कर छात्रों को प्रमोट कर दिया जाए।
समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे
- समाजवादी छात्र सभा का लखनऊ में प्रदर्शन
- No Class No Fees No Exam No Rent छात्रों की माँग
- लखनऊ विश्वविद्यालय ने सात जुलाई से परीक्षा कराने का शेड्यूल जारी किया
- कुलपति, उप मुख्यमंत्री व मुख्यमंत्री को पहले ही ज्ञापन दिया
- छात्रों की माँग को सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया जिसके बाद हुआ प्रदर्शन
जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने सात जुलाई से फाइनल इयर व सेमेस्टर की परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है।
शिक्षक और छात्र परीक्षा के विरोध में हैं। इसको लेकर कई बार कुलपति, उप मुख्यमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन
दिया जा चुका है। अभी सप्ताह भर पहले ही समाजवादी छात्र सभा ने फीस माफी और छात्रों के अगली क्लास
में प्रमोट करने की मांग को लेकर उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के आवास के सामने प्रदर्शन भी किया था।
उपमुख्यमंत्री ने छात्रों के प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर मुलाकात भी किया था। सभी मांगों को लेकर राज्यपाल
और लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन से बात करने का आश्वासन भी दिया था।
माना जा रहा है कि मांगों को गंभीरता से नहीं लिए जाने के बाद इन छात्रों ने आज प्रदर्शन करने का फैसला लिया।
समाजवादी छात्र सभा की मांग है कि, कारण कोरोना महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन से छात्र भी
प्रभावित हुए हैं। घर की आर्थिक हालात ठीक नहीं होने से फीस जमा करने में भी समस्या आ गयी है।
इसलिए हॉस्टल फीस माफ कर दी जाए।
समाजवादी खबरों से रहे हमेशा अपडेट Visit SamajwadiVoice.in