चर्चित खबरें
अब इस मुद्दे पर चाचा शिवपाल-भतीजे अखिलेश साथ-साथ
उत्तर प्रदेश के कानपुर में राजकीय बालिका संरक्षण गृह में रह रही लड़कियों की कोरोना जांच के दौरान बेहद
शर्मनाक मामला सामने आया है। इसमें 7 लड़कियाँ गर्भवती मिलीं और उनमें एक एचआइवी पॉजिटिव था
दूसरी को हेपेटाइटिस सी से संक्रमण पाई गई। जिसके बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया हैं और देश प्रदेश
की जनता में आक्रोश हैं।
समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे
अब इस पूरे मामले पर चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश ने एक साथ मिलकर योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं।
उच्चस्तरीय जाँच कर दोषियों को सजा दे सरकार :-अखिलेश यादव
अखिलेश यादव व शिवपाल यादव ने अब सरकार को एक साथ घेर रहे हैं। अखिलेश ने ट्वीट
किया कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह से आई ख़बर से उप्र में आक्रोश फैल गया है.
कुछ नाबालिग लड़कियों के गर्भवती होने का गंभीर खुलासा हुआ है. इनमें 57 कोरोना से व
एक एड्स से भी ग्रसित पाई गयी है, इनका तत्काल इलाज हो. सरकार शारीरिक शोषण
करनेवालों के ख़िलाफ़ तुरंत जाँच बैठाए.।
जरूर पढ़े :- सरकार ने देश से क्यों छुपाया कि हमारे बहादुर सैनिक चीन के कब्जे में हैं
कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह से आई ख़बर से उप्र में आक्रोश फैल गया है. कुछ नाबालिग लड़कियों के गर्भवती होने का गंभीर खुलासा हुआ है. इनमें 57 कोरोना से व एक एड्स से भी ग्रसित पाई गयी है, इनका तत्काल इलाज हो.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 22, 2020
सरकार शारीरिक शोषण करनेवालों के ख़िलाफ़ तुरंत जाँच बैठाए.
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे सरकार शिवपाल सिंह यादव
दूसरी ओर चाचा शिवपाल यादव ने भी शाम होते होते योगी सरकार पर निशाना साधा है
और कहा है कि यह शर्मनाक है कि कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह में कोरोना जांच
के दौरान 7 बालिकाएं गर्भवती पाई गईं हैं,जबकि एक बालिका में #HIV संक्रमण व 57 बालिकाओं में
#COVID19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।मानवीय स्वास्थ्य व जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे सरकार।
जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव
यह शर्मनाक है कि कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह में कोरोना जांच के दौरान 7 बालिकाएं गर्भवती पाई गईं हैं,जबकि एक बालिका में #HIV संक्रमण व 57 बालिकाओं में #COVID19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।मानवीय स्वास्थ्य व जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे सरकार।
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) June 22, 2020
गौरतलब हैं कि चाचा शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव काफी समय के बाद किसी एक मुद्दे पर सरकार को एक साथ घेरते दिख रहे हैं । हो सकता हैं कि आने वाले समय में दोनों की नजदीकियाँ इनती बढ़ जाये कि दोनों ही एक साथ नजर आये।
जरूर पढ़े :- कानपुर के बालिका संरक्षण गृह में 57 कोरोना संक्रमित लड़कियों में 7 गर्भवती,अखिलेश..
समाजवादी खबरों से रहे हमेशा अपडेट Visit SamajwadiVoice.in