चर्चित खबरें

नेताजी के जीवन पर बनी फिल्म ‘मैं मुलायम सिंह यादव’ का नया पोस्टर रिलीज

मुंबई:- यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (SP) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के जीवन पर बन रही फिल्म ‘मैं मुलायम सिंह यादव’ (Main Mulayam Singh Yadav) का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया हैं ।

जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव

हालाकिं फिल्म निर्माताओं ने इसकी रिलीज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
पोस्टर में बताया गया है- जब पूंजीवाद और ब्यूरोक्रेसी राजनीति के मुख्य स्तंभ बन चुके थे,
तब वे आए और राजनीतिक परिदृश्य बदल दिया।

‘मैं मुलायम सिंह यादव’ फ़िल्म में काम करने बाले कलाकार

‘मैं मुलायम सिंह यादव’ फ़िल्म में काम करने बाले कलाकारो में अमित सेठी, मिमोह चक्रवर्ती,
गोविंद नामदेव, मुकेश तिवारी, जरीना वहाब और सुप्रिया कार्णिक सामिल हैंऔर फिल्म का निर्देशन सुवेंदु राज घोष ने किया है।

जरूर पढ़े :- कानपुर के बालिका संरक्षण गृह में 57 कोरोना संक्रमित लड़कियों में 7 गर्भवती,अखिलेश..

धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव देश के उन चुनिंदा नेताओं में से हैं, जिन्होंने करीब 6 दशक से देश की राजनीति को न सिर्फ जिया है, बल्कि उस पर अपनी ‘धरतीपुत्र’ छवि का ठप्पा भी लगाया है। 80 वर्ष पूरे कर चुके मुलायम सिंह यादव करीब 59 वर्ष से राजनीतिक जीवन में सक्रिय हैं। 1960 में राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने के वाले मुलायम सिंह यादव देश के उन ​चुनिंदा नेताओं में से एक हैं, जो पने राजनीतिक जीवन में किंग मेकर से लेकर ​किंग तक की भूमिका में रहे. चाहे वह केंद्र की सत्ता हो या उत्तर प्रदेश की, हर जगह मुलायम ने अपना लोहा मनवाया।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- ‘मिशन 2022’ सख्त हुये अखिलेश 3 सपा नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता

जरूर पढ़े :- मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते नेपाल दिखाने लगा आंख :– अखिलेश यादव

Click to comment

Trending

Copyright © 2018-2020 Samajwadi Voice News Portal. Powered by Byjiteam.