चर्चित खबरें

भाजपा अपनों को बचाती और दूसरों को फंसाती शिक्षक भर्ती- अखिलेश यादव

लखनऊ :- समाजवाजी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने STF पर सवाल खड़े किये है। STF यूपी में 69000 हज़ार शिक्षक भर्ती में हुई गडबडी की जाँच कर रही हैं।

  • यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती में जमकर हुई गडबडी ।
  • शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा में लाखों रूपया देकर हुये पास ।
  • भ्रष्टाचार की भेट चढी 69000 हज़ार शिक्षक भर्ती ।
  • काउंसलिंग वाले दिन ही हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर लगाई स्टे।
  • STF मामले की कर रही हैं जाँच ।
  • यूपी में आजकल एक मामला छाया हुआ हैं नाम एक नौकरी अनेक (अनामिका शुक्ला मामला)।
  • सपा नेता आज़म खान की जाँच निष्पक्ष हो।
  • योगी सरकार द्वारा आज़म साहब को फसाया गया ।
  • आज इन मामले पर अखिलेश यादव ने किया ट्वीट।

इसे भी पढ़ें कोरोना पॉजिटिव सपा नेता धर्मेंद्र यादव के परिवार को लेकर आई अच्छी खबर

चर्चित खबरेंलॉकडाउन में अखिलेश यादव के लैपटॉप बने रोजी-रोटी कमाने का जरिया

गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट की ओर से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद इस 69000 हज़ार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को शुरु करने का काम किया गया था, सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर गई थी लेकिन काउंसलिंग वाले दिन ही हाईकोर्ट की ओर से आए एक आदेश में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर स्टे लगा दिया गया था

चर्चित खबरेंलॉकडाउन में अखिलेश यादव के लैपटॉप बने रोजी-रोटी कमाने का जरिया

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

Click to comment

Trending

Copyright © 2018-2020 Samajwadi Voice News Portal. Powered by Byjiteam.