चर्चित खबरें
अखिलेश यादव का जन्मदिन यहाँ पर ‘काम बोलता है’ दिवस के रूप में मनाया जाएगा
समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे
मेरठ :- समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के 48वें जन्मदिन के अबसर पर
एक जुलाई को समाजवादी कार्यकर्त्ता ‘काम बोलता है‘ दिवस के रूप में मनाएंगे।
मेरठ की सातों विधानसभाओं में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ता साइकिल चलाकर गांव-गांव पहुंचकर
अखिलेश सरकार की उपलब्धियां को बताएंगे और समाजवादी सरकार में किये गये विकास कार्यों की पुस्तिका भी बाटेंगे।
सोमवार को पार्टी कार्यालय पर समाजवादियों ने बैठक की
जिसमें निर्णय लिया गया।
जरूर पढ़े :- अखिलेश यादव का संदेश लेकर गाँव-गाँव दौड़ेगी साइकिल
काम बोलता है दिवस पर सरकार को अल्टीमेटम
- सरकार मेरठ की खराब कानून व्यवस्था को दुरस्त करे।
- पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों कम किया जाये।
- सरकार किसानों के बकाया गन्ने का भुगतान जल्द से जल्द करे।
जरूर पढ़े :- चाचा शिवपाल सिंह यादव से हमारा समझौता हो जाएगा :- अखिलेश यादव
वही सपा कार्यकर्त्ताओं ने कहा यदि हमारी माँगे नहीं मांनी गई तो
जुलाई के प्रथम सप्ताह में बड़ा आंदोलन करेंगे और राज्यपाल
को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देंगे। इस मौके पर मेरठ
के निवर्तमान जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह, विधायक रफीक अंसारी,
विपिन मनोठिया, संजीव गुप्ता, आदिल चौधरी, दीपक गिरी, राजीव पूनिया,
संजीव यादव और जितेंद्र यादव आदि रहे।