चर्चित खबरें
कोरोना पॉजिटिव सपा नेता धर्मेंद्र यादव के परिवार को लेकर आई अच्छी खबर
सैफई :- समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता धर्मेंद्र यादव के परिवार को लेकर अच्छी खबर सामने आई हैं
धर्मेंद्र यादव परिवार के साथ ना होने के कारण उनका परिवार सुरक्षित है।
धर्मेंद्र के संपर्क में आए बाकी लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है।
इसी क्रम में उनके ड्राइवर का कोरोना टेस्ट कराया गया और उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
धर्मेंद्र के साथ रहने वाले लोगों का भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।
बताया गया है कि 13 जून को धर्मेंद्र यादव लखनऊ आए थे।
इसी दौरान उन्हें कुछ समस्या हुई।
उन्होंने तुरंत ही लखनऊ के केजीएमयू में कोरोना टेस्ट कराया।
अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है।
धर्मेंद्र यादव कोरोना संक्रमित पाए गए
समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
11 जून से ही तबीयत खराब होने के बाद धर्मेंद्र यादव ने सामान्य दवा ली और अपनी जांच कराई
शनिवार को उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई
और वह संक्रमित पाए गए।
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद धर्मेंद्र को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
चर्चित खबरेंलॉकडाउन में अखिलेश यादव के लैपटॉप बने रोजी-रोटी कमाने का जरिया
समर्थकों ने उनके जल्द स्व्वस्थ होने की दुआये मांगी
समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता व पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की रिपोर्ट जब से कोरोना पाजिटिव आई हैं |
तभी से उनके समर्थकों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआये मांगना शुरू कर दी हैं।
साथ में जब से धर्मेंद्र यादव के परिवार को लेकर अच्छी खबर आई है समर्थकों ने भगवान सुक्रिया कहा
बता दें धर्मेंद्र यादव संघर्षशील समाजवादी नेता हैं जो आम जन कि आवाज को हमेशा से उठाते रहे हैं।
धर्मेंद्र यादव ने अपनी राजनीति कि शुरुआत समाजवादी पार्टी की छात्र शाखा और
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से की उसके बाद सैफई से व्लाक प्रमुख रहे
फिर मैनपुरी से सांसद रहे उसके बाद 2009 ब 2014 में वह बदायूं लोकसभा सीट से चुनाव जीते और सांसद चुने गए।
समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे