चर्चित खबरें

अखिलेश यादव का संदेश लेकर गाँव-गाँव दौड़ेगी साइकिल

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

बढ़ेगी साइकिल की रफ्तार

लखनऊ :- समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव में साइकिल को रफ्तार देने के लिये लगातर काम कर रहे हैं  उन्होंने सपा कार्यालय से 25 जून गुरुवार को ‘समाजवादी पार्टी का आवाहन’ नाम से एक संदेश जारी किया हैं। जिसे समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्त्ता साइकिल से गाँव-गाँव जाकर जनता तक पहुँचाने का काम करेगे ।

जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव

उन्होंने कहा देश की सीमाएं सिकुड़ रहीं हैं, चीन के हिंसक व्यवहार को देखते हुए भारत सरकार को
सामरिक के साथ -साथ आर्थिक जवाब भी देना चाहिए चीनी कम्पनियों को दिए गये ठेके
तत्काल प्रभाव से निलम्बित होने चाहिए और चीनी-आयात पर अंकुश लगाना चाहिए।

जरूर पढ़े :- अब इस मुद्दे पर चाचा शिवपाल-भतीजे अखिलेश साथ-साथ

अखिलेश यादव ने कहा आज भाजपा सरकार में किसान लुट रहा हैं मजदूर भूखों मर रहा हैं, बेरोजगारी
सुरसा की तरह आकार बढ़ाती जा रहीं हैं नौकरियों के नाम पर युवाओं को धोखा दिया जा रहा हैं, छात्र
वर्ग कुंठित हैं। बुनकर दस्तकार और छोटा ,मझोला,बड़ा उघमी किसानो की तरह आत्महत्याएं करने
को मजबूर हैं, इन परिस्थितियों में समाजवादी पार्टी अपने सभी साथियों का आवाहन करती हैं कि वे
राज्य व केन्द्र सरकार की अक्षम्य गलतियों तथा जन विरोधी नीतियों का जन जन के बीच
जाकर पर्दाफाश करें और पीड़ित , दुखी और असहाय लोगों की यथा सम्भव मदद करें ।

जरूर पढ़े :- मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते नेपाल दिखाने लगा आंख :– अखिलेश यादव

जरूर पढ़े :- समाजवादियों के लिये अच्छी खबर धर्मेंद्र यादव की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

Click to comment

Trending

Exit mobile version