चर्चित खबरें

कोरोना पॉजिटिव धर्मेंद्र यादव का स्वास्थ्य बेहतर, साथियों की रिपोर्ट निगेटिव आई

सैफई :- समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता ब पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सैफई मेडिकल काँलेज में भर्ती कर दिया गया हैं। उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार देखने को मिल रहा हैं। हालांकि उन्होंने इस बात की पुष्टि पहले ही की थी कि बो काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं और जल्द ही आप सब के बीच स्वस्थ होकर लौटूगे। इसी वीच सैफई एसडीएम हेम सिंह ने बताया हैं कि पूर्ब सांसद के सभी 11 साथी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है और तीन लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

  • धर्मेंद्र यादव के स्वास्थ्य में सुधार।
  • सभी साथियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव।
  • तीन लोगों को किया गया होम क्वारंटाइन
  • प्रयागराज में पूर्व सांसद के सम्पर्क में आये वकील और उनका परिवार को भी किया गया होम कोरेंटाइन
  • बह प्रयागराज में किसी सपा कार्यकर्ता से नहीं मिले थे।
  • चुनाब में गलत तरीके से जीती भाजपा सांसद संघमित्रा मोर्य पर चल रहा हैं मुकद्दमा
  • मुकद्दमा की अगली सुनवाई 17 जून 2020 को होनी हैं।

कोरोना पॉजिटिव धर्मेंद्र यादव के समर्कोथकों ने जल्द स्वस्थ होने के लिए भगवान से प्रार्थना की है

बता दे उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से ही

पूरे प्रदेश में उनके शुभचिंतक लगातार एक दूसरे से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं।

बही उनके संसदीय क्षेत्र बदायूं के नेता और कार्यकर्ता हवन और पूजा कर रहे हैं और जल्द स्वस्थ होने के लिये दुआ ‌माँग रहे हैं

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

चर्चित खबरें लॉकडाउन में अखिलेश यादव के लैपटॉप बने रोजी-रोटी कमाने का जरिया

Click to comment

Trending

Exit mobile version