चर्चित खबरें

कोरोना पॉजिटिव धर्मेन्द्र यादव की ट्रैवल हिस्ट्री आई सामने जरूरी काम से गये थे…

सैफई:- समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता एवं बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव बीते चार दिनों से बुखार से पीड़ित हैं।

  • कोरोना पॉजिटिव धर्मेन्द्र यादव की ट्रैवल हिस्ट्री अब सामने आई है 
  • 11 जून को लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में उनका कोरोना सैम्पल लिया गया था |
  • 12 जून को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव ।
  • शनिवार की देर रात को उन्हें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया |
  • कोरोना पॉजिटिव धर्मेन्द्र यादव की ट्रैवल हिस्ट्री अब सामने आने के बाद गनर और ड्राइवर विजय यादव सहित तीन-चार अन्य लोगों का सैंपल लिया गया है।
  • धर्मेंद्र यादव के गनर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि ड्राइवर विजय यादव सहित तीन-चार अन्य की रिपोर्ट आनी बाकी है |

सैफई से दिल्ली 10 जून को गये थे कोरोना पॉजिटिव धर्मेन्द्र यादव

  • धर्मेंद्र यादव 10 जून को सैफई से दिल्ली गए थे, इसके बाद 11 जून को वह इलाहाबाद पहुंचे थे।
  • दरअसल लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी होने से बदांयू की सांसद संधमित्रा मौर्य के खिलाफ़ धर्मेंद्र यादव ने याचिका दायर की हुई है |
  • जिसकी सुनवाई के लिए वह इलाहाबाद गये हुए थे याचिका की सुनवाई 17 जून को होनी हैं
  • वहीं इलाहाबाद में ही उन्हें बुखार की शिकायत आ गई थी। जिसके उन्होंने सामान्य बुखार समझ कर दवा ली थी |

इसे भी पढ़ें कोरोना पॉजिटिव सपा नेता धर्मेंद्र यादव के परिवार को लेकर आई अच्छी खबर

  • देर रात लखनऊ में उनका सैम्पल लिया गया ।
  • रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खलबली मच गई है।
  • बीते कई दिनों से लगातार घर के बाहर होने की वजह से धर्मेंद्र परिवार के सम्पर्क में नहीं थे।
  • इसके साथ ही पता किया जा रहा है कि वह पिछले दिनों में किस किस से  मिले हैं।

चर्चित खबरें लॉकडाउन में अखिलेश यादव के लैपटॉप बने रोजी-रोटी कमाने का जरिया युवा बोले थैंक यू

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

 

इसे भी पढ़ें कोरोना पॉजिटिव सपा नेता धर्मेंद्र यादव के परिवार को लेकर आई अच्छी खबर

Click to comment

Trending

Copyright © 2018-2020 Samajwadi Voice News Portal. Powered by Byjiteam.