चर्चित खबरें

मिशन 2022 के लिये अखिलेश की ‘खास’ रणनीति से विरोधी होगे पस्त

लखनऊ :- समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव मिशन 2022 के लिये पूरी तैयारी से मैदान में उतर गये हैं ।
वह लगातार अपने कार्यकताओं से विडियोकॉलिग कर जिलों-जिलों के कार्यकर्ताओं से बात चीत कर रहे हैं ।
कार्यकर्ताओं में जोश बनाए रखने की मुहिम विडियोकॉलिग संवाद के जरिए की जा रही है।
साथ ही कोरोना संकट में सरकार की खामियों को उजागर करने में भी सपा काफी आक्रामक दिखती है।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

अखिलेश यादव मिशन 2022 के लिये फीडबैक

इतना ही नहीं अखिलेश अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से उनके द्वारा किए गए कामों का फीडबैक भी ले रहे हैं। अखिलेश ने अयोध्या, बिजनौर, महोबा, कन्नौज, गोंडा, कानपुर, चंदौली, आजमगढ़ व सिद्धार्थनगर जिले के कार्यकर्ताओं के साथ सोशल मीडिया के जरिए बात की। अखिलेश ने इस दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरा और बीजेपी के झूठ व प्रोपेगंडा की असलियत जनता को बताई जाए। अब देखना होगा कि अखिलेश के इस कदम से उनको अगले चुनाव में क्या फायदा मिलता है।

आखिर.. शिवपाल सिंह यादव ने स्वीकार किया कि वह सपा के विधायक हैं

शिवपाल का आदेश दे रहा है प्रसपा के सपा में विलय के संकेत एक होंगे शिवपाल-अखिलेश

अखिलेश ने PM मोदी से पूछा, चीन-भारत में घुसा ही नहीं तो फिर सैनिक कैसे शहीद हुये

Click to comment

Trending

Copyright © 2018-2020 Samajwadi Voice News Portal. Powered by Byjiteam.