चर्चित खबरें
“यूपी आत्मनिर्भर योजना” जनता को रोज़गार के नाम पर अस्थायी झुनझुना:-अखिलेश यादव
लखनऊ:- यूपी की योगी सरकार आये दिन लोगों को गुमराह करने के लिये नये नये आयोजन करती रहती हैं।
कभी‘इंवेस्टर मीट्स’की तो कभी‘डिफ़ेंस एक्सपो किया और बड़े बड़े होल्डरों,टीवी,अखबारों के
माध्यम से प्रचार किया लेकिन हकीकत क्या हैं यह किसी से छिपी नहीं हैं। अब भाजपा सरकार जनता को
बहलाने के लिये एक और शिगूफा लेकर सामने आ गयी हैं । आज प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के
लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यूपी में आत्मनिर्भर योजना लॉन्च की किया गया हैं जिसमें कहा गया हैं
कि उत्तर प्रदेश में करीब सवा करोड़ लोगों को रोजगार देगे लेकिन यह उसी तरह लगता हैं जिस तरह
प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से वादा किया था कि हर किसी के खाते में 15-15 लाख रूपये देगे।
जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव
इससे पहले भी मुख्यमंत्री योगी ने कहा था कि एक करोड़ लोगों को रोजगार दिया हैं और सवा करोड़ को इसी
महीने देगे। लेकिन नौकरियाँ मिली या नहीं मिली जनता को सब पता हैं ।
यूपी आत्मनिर्भर योजना पर अखिलेश यादव का तीखा वार
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मनरेगा के नाम पर जनता को अस्थायी रोज़गार देकर सरकार अपनी
पीठ थपथपा रही हैं । मनरेगा में सड़क डालना ही रोजगार हैं तो फिर लाखों लाख रूपये खर्च करके जो डिग्रियाँ ली हैं
वो किस काम की जब डालनी मनरेगा में सड़क ही हैं। उससे अच्छा होता यदि ‘इंवेस्टर मीट्स’ और ‘डिफ़ेंस एक्सपो’
का मुख्यमंत्री योगी जमीन पर उतारते जिससे जनता को स्थाई रोजगार मिल पाता। लेकिन
भाजपा के डीएनए में हैं कि योजनाओ का प्रचार करो चाहे वह जमीन पर उतरे या नहीं।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘मनरेगा में जनता को नाममात्र के अस्थायी रोज़गार का झुनझुना देने की जगह उप्र के मुख्यमंत्री ये बताएं कि तथाकथित ‘इंवेस्टर मीट्स’ और ‘डिफ़ेंस एक्सपो’ के बाद हुए कितने करार सच में बैंकों के सहयोग से ज़मीन पर उतरे हैं व उनसे कितनों को सच्चा रोज़गार मिला है.’
मनरेगा में जनता को नाममात्र के अस्थायी रोज़गार का झुनझुना देने की जगह उप्र के मुख्यमंत्री ये बताएं कि तथाकथित ‘इंवेस्टर मीट्स’ और ‘डिफ़ेंस एक्सपो’ के बाद हुए कितने करार सच में बैंकों के सहयोग से ज़मीन पर उतरे हैं व उनसे कितनों को सच्चा रोज़गार मिला है.#BharatiyaJhunjhunaParty
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 26, 2020