चर्चित खबरें
कानपुर के बालिका संरक्षण गृह में 57 कोरोना संक्रमित लड़कियों में 7 गर्भवती,अखिलेश..
लखनऊ :- बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ का नारा देकर सत्ता में आई भाजपा सरकार में बेटियाँ सुरक्षित नहीं हैं।
यूपी के कानपुर में एक ऐसा ही मामला समाने आया हैं जिससे पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया हैं
समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे
- सरकारी बालिका संरक्षण गृह में रहने वाली नाबालिग लड़कियों में
- 57 कोरोना संक्रमित
- 7 गर्भवती
- एक को एड्स तो दूसरी को हेपेटाइटिस सी का संक्रमण
- अखिलेश यादव ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग
कानपुर के सरकारी बालिका संरक्षण गृह में रहने वाली लड़कियों कोरोना पॉजिटिव होने के साथ साथ कुछ लडकियाँ
गर्वबती भी हैं तो वही एक को एड्स होने की पुष्टि हुई हैं। इस मामले पर सपा प्रमुख अखलेश यादव ने
सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा कि इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश फैल
गया है। सरकार शारीरिक शोषण करने वालों के ख़िलाफ़ तुरंत जाँच बैठाकर कार्यवाही करे।
कानपुर बालिका संरक्षण गृह मामले पर अखिलेश बोले
सरकारी बालिका संरक्षण गृह में रहने वाली लड़कियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर अखिलेश यादव ने
ट्विट किया कि “कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह से आई ख़बर से उप्र में आक्रोश फैल गया है.
कुछ नाबालिग लड़कियों के गर्भवती होने का गंभीर खुलासा हुआ है. इनमें 57 कोरोना से व एक एड्स से
भी ग्रसित पाई गयी है, इनका तत्काल इलाज हो. सरकार शारीरिक शोषण करनेवालों के ख़िलाफ़ तुरंत जाँच बैठाए.”
जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव
कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह से आई ख़बर से उप्र में आक्रोश फैल गया है. कुछ नाबालिग लड़कियों के गर्भवती होने का गंभीर खुलासा हुआ है. इनमें 57 कोरोना से व एक एड्स से भी ग्रसित पाई गयी है, इनका तत्काल इलाज हो.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 22, 2020
सरकार शारीरिक शोषण करनेवालों के ख़िलाफ़ तुरंत जाँच बैठाए.
दरअसल, कानपुर के एक राजकीय बालिक संरक्षण गृह में रहने वाली लड़कियों में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद स्थानिय प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इन लड़कियों की जांच कराई। जिसमें 57 लड़कियों को जांच के बाद कोरोना संक्रमित पाया गया. वहीं 7 संक्रमित बालिकाएं गर्भवती हैं। तो वही एक को एड्स तो दूसरी को हेपेटाइटिस सी का संक्रमण हैं।
समाजवादी खबरों से रहे हमेशा अपडेट Visit SamajwadiVoice.in