चर्चित खबरें
योगी सरकार द्वारा एक्सप्रेस-वे के टॉल निजी कंपनी को बेचने पर बोले अखिलेश यादव
लखनऊ :- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के टॉल निजी कंपनी
को बेचने का फैसला किया है। इस पर अखिलेश यादव ने कहा हैं कि यूपी की योगी सरकार
तो समाजवादी सरकार से सस्ते में काम करने का दावा कर रही थी अब नौबत यहाँ तक आ गई हैं
कि सरकार को 20 साल के लिए टोल को ही बेच दिया इससे अच्छा तो तब होता जब
‘एक्सप्रेस वे’ को आम जनता के हित में टोल-फ्री कर देती।
समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे
उन्होंने ट्विट किया “उप्र सरकार द्वारा ‘एक्सप्रेस वे’ पर टोल-वसूली के काम को
, 20 साल के लिए पूँजीपतियों को दिये जाने की ख़बर निंदनीय है.
उप्र की भाजपा सरकार तो सस्ते में काम करवाने का दावा कर रही थी
अगर ये सच है तो बचे धन का सदुपयोग करते हुए वो ‘एक्सप्रेस वे’ को आम जनता के हित में टोल-मुक्त कर दे.”
उप्र सरकार द्वारा ‘एक्सप्रेस वे’ पर टोल-वसूली के काम को, 20 साल के लिए पूँजीपतियों को दिये जाने की ख़बर निंदनीय है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 28, 2020
उप्र की भाजपा सरकार तो सस्ते में काम करवाने का दावा कर रही थी अगर ये सच है तो बचे धन का सदुपयोग करते हुए वो ‘एक्सप्रेस वे’ को आम जनता के हित में टोल-मुक्त कर दे. pic.twitter.com/jBWDacNoPN
जरूर पढ़े :- यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 में पास छात्र-छात्राओं ने कहा काश यूपी में होती अखिलेश सरकार
बता दे यूपी की योगी सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के टॉल को 20 साल के लिए निजी
कंपनी को बेचने का फैसला किया है जिससे सरकार को 5,000 से 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम एकमुश्त मिल जाएगी।