चर्चित खबरें

रोजगार हैं नहीं ऊपर से बिजली कनेक्शन काटने का नोटिस अमानवीय :- अखिलेश यादव

लखनऊ :- समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन काटने का नोटिस दिए जाने के मामले में जमकर हमला बोला हैं ।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के कारण लोगों के कारोबार ठप हैं, रोजगार नहीं है,
वो बिजली का बिल नहीं जमा कर पा रहे हैं तो सरकार उन्हें नोटिस भेज रही है। ये अमानवीय है। इसके अलावा
अखिलेश ने डीजल-पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को लेकर भी सरकार को घेरा है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है, “जहां प्रदेश में लोगों के पास काम, कारोबार, रोजगार नहीं है,
वहीं ‘बदला-सरकार’लोगों के बिजली बिल न जमा करवा पाने की वजह से कनेक्शन काटने का नोटिस भेज रही है.
ये अमानवीय है. जो लोग कुछ काम कर पा रहे हैं, उनकी लागत भी डीज़ल-पेट्रोल की लगातार बढ़ती क़ीमतों से बढ़ रही है. निंदनीय!”

जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव

बता दे यूपी की जनता एक तरफ कोरोना महामारी की मार झेल रही हैं
तो दूसरी और योगी सरकार के फैसलों की यूपी की योगी सरकार ने
50 हजार बिजली उपभोक्ताओं को 25 जून तक बिल जमा करने का नोटिस भेजा है।
इसके साथ ही चेतावनी दी है कि अगर तय समय पर बिल
नहीं भरा गया तो कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

समाजवादी खबरों से रहे हमेशा अपडेट Visit SamajwadiVoice.in

जरूर पढ़े :- कानपुर के बालिका संरक्षण गृह में 57 कोरोना संक्रमित लड़कियों में 7 गर्भवती,अखिलेश..

Click to comment

Trending

Copyright © 2018-2020 Samajwadi Voice News Portal. Powered by Byjiteam.