चर्चित खबरें

चीनी कंपनियों को दिए गए ठेके तत्काल निलंबित करे सरकार :-अखिलेश यादव

लखनऊ :- समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने केंद्र सरकार को चीन की इस हिंसक कार्रवाई पर सामरिक के साथ आर्थिक जवाब देने की सलाह दी है। अखिलेश यादव ने साफ किया है कि मोदी सरकार के ऐसे किसी भी प्रयास में समाजवादी पार्टी देशहित में उसके साथ है। उन्होंने कहा चीनी कंपनियों को दिए गए ठेकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और चीनी आयात पर अंकुश लगाया जाये।

समाजवादी पार्टी देशहित में केंद्र सरकार के साथ

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

  • देशहित में केंद्र सरकार के साथ है समाजवादी पार्टी ।
  • चीन को दें सामरिक और आर्थिक जवाब: अखिलेश यादव।
  • चीनी कंपनियों के ठेके रद कर आयात पर बैन लगाए सरकार।
  • चीन को सबक सिखाना बहुत जरूरी।

चर्चित खबरें लॉकडाउन में अखिलेश यादव के लैपटॉप बने रोजी-रोटी कमाने का जरिया

भारत चीन सीमा पर 20 भारतीय सैनिकों के जवान शहीद

  • सोमवार रात लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक टकराव के दौरान अब तक 20 भारतीय जवान शहीद हो गए हैं।
  • वहीं भारत ने भी दावा किया है कि 43 चीनी सैनिक भी हताहत हुए हैं।
  • इससे पहले खबरें आ रही थीं कि भारतीय सेना के 34 जवान लापता हैं।
  • लेकिन इस की पुष्टि नहीं की गई थी।
  • रात होते-होते सरकारी सूत्रों ने कम से कम 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने की बात कही है।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

कोरोना पॉजिटिव धर्मेन्द्र यादव की ट्रैवल हिस्ट्री आई सामने जरूरी काम से गये थे…

मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते नेपाल दिखाने लगा आंख :– अखिलेश यादव

2022 में सरकार बनने पर और ज्यादा पेंशन दी जाएगी – अखिलेश यादव

Click to comment

Trending

Exit mobile version