चर्चित खबरें
दुनिया की पहली सरकार जिसने लोन को राहत पैकेज बताया :- अखिलेश यादव
लखनऊ :- सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा भाजपा सरकार कोरोना महामारी
से निपटने में नाकाम रही हैं। बीमारी फैलती ही जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
देश में बिना किसी तैयारी के लॉकडाउन गला दिया लाखों गरीब मजदूर बेरोजगारी
का शिकार हो गये तो बहुतो ने रास्ते में चलते-चलते दम दौड़ दिया।
राहत पैकेज के नाम पर मजदूरों को कर्जदार बनाया जा रहा
समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे
अब सरकार ने राहत पैकेज के नाम पर गरीबों को कर्जदार बना रही हैं।
राहत पैकेज के नाम से जो ऋण दिया जा रहा हैं। उसे गरीब मजदूर कहाँ से
वापस करेगा जब उसके पास रोजगार हैं ही नहीं । सरकार को उनकी मदद
करनी थी तो उनके बैंक खाते में पैसे भेज देती उन्हें ऋण देकर कर्जदार क्यों
बनाया जा रहा हैं। दुनिया में पहली बार लोन को राहत पैकेज बताकर प्रचार किया जा रहा हैं।
जरूर पढ़े :- यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 में पास छात्र-छात्राओं ने कहा काश यूपी में होती अखिलेश सरकार
किसानों को राहत के नाम कर्ज दिया जा रहा
देश के किसान की हालत पहले से ही खराब हैं। किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं।
लॉकडाउन से उनकी फसल बर्वाद हो गई और अब सरकार द्वारा किसानों को राहत देने
के बजाय कर्ज पर जीने की सलाह दी जा रही है। खरीद केंद्र नहीं खुलने से किसानों को
कई फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल पाया। गन्ना किसानों का 17 हजार करोड़
रुपये भुगतान बकाया है। बुंदेलखंड में दलहन की खेती बर्बाद हो गई। फल-सब्जी के
किसानों की कमर टूट गई। सरकार को किसानों की आर्थिक मदद करनी चाहिये लेकिन सरकार उन्हें कर्जदार बना रही हैं ।