चर्चित खबरें
जनता से भी पूछा जाए BJP के करोड़ो रोजगार में से उसकी थैली में क्या आया :- अखिलेश
लखनऊ :- समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
के उस दावे पर तंज कसा हैं
जिसमें योगी ने कहा था “90 लाख को रोजगार दे चुके और इसी महीने
करोड़ो रोजगार लोगों को देगे ” अखिलेश यादव ने कहा कि लोगों से यह भी पूछा जाना चाहिए कि भाजपा की करोड़ों नौकरियों में से उनके खाते में क्या आया।
समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे
जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव
अखिलेश ने ट्वीट करते हुए कहा ” मुख्यमंत्री करोड़ों को रोज़गार का दावा कर गये रैली में,
पर जाकर जनता से पूछो भई क्या आया उसकी थैली में।”
करोड़ो रोजगार को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
अंकित मौर्य लिखते हैं कि रोजगार तो बड़ी दूर की बात एक नया विकास कार्य का शुभारंभ तो किया
नहीं हमारी सरकार में आपके द्वारा जो भी कार्य प्रारंभ किए गए थे उनको भी पूर्ण नहीं करवा पाए हैं
ऐसे में यह प्रदेश के युवाओं को रोजगार क्या देंगे।
हरीश ठाकुर लिखते हैं प्रदेश में सारे दावे हवा-हवाई है सिर्फ कागजों तक सीमित है जमीनी
स्तर पर कोई भी काम उतार नहीं पाए योगी सरकार कार्यकाल में आज लोग परेशान और हताश हैं,
सौरभ यादव लिखते हैं सरकार केवल झूठ का प्रचार कर रही है, हर मशीनरी का मनमाने तरीके से
गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।
अजीज खान लिखते हैं जनता की झोली में आया सिर्फ आश्वासन, बेरोजगारी, भुखमरी और गरीबी..
जिस सरकार की नीयत और नीति दोनों में खोट हो वह जनता की क्या सेवा करेगी?
जरूर पढ़े :- कानपुर के बालिका संरक्षण गृह में 57 कोरोना संक्रमित लड़कियों में 7 गर्भवती,अखिलेश..
समाजवादी खबरों से रहे हमेशा अपडेट Visit SamajwadiVoice.in