Connect with us

समाजवादी पार्टी खबरें

अखिलेश यादव ने कहा बेरोज़गारी व भुखमरी को भाजपा समस्या ही नहीं मान रही

Akhilesh Yadav said that BJP is not considering unemployment

लखनऊ:- अखिलेश यादव ने कहा बेरोज़गारी व भुखमरी को भाजपा समस्या ही नहीं मान रही
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है। उनका कहना है
कि भाजपा बेरोजगारी व भुखमरी को जब समस्या ही नहीं मान रही है तो समाधान क्या करेगी।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘उप्र में आज बेरोज़गारी आत्महत्याओं के रूप में एक भयावह समस्या बन गयी है।
कोरोना के सच को झुठलाकर चुनाव में व्यस्त हो गयी भाजपा बेरोज़गारी व भुखमरी को जब समस्या ही नहीं मान रही है
तो समाधान क्या करेगी। बिहार चुनाव आते ही कुछ दिनों बाद तो प्रदेश के ‘स्टार प्रचारक’ भी उड़ चलेंगे।’

यूपी में आज बेरोज़गारी आत्महत्याओं के रूप में एक भयावह समस्या बन गयी है.
कोरोना के सच को झुठलाकर चुनाव में व्यस्त हो गयी भाजपा बेरोज़गारी व भुखमरी को जब समस्या ही नहीं मान रही है
तो समाधान क्या करेगी. बिहार चुनाव आते ही कुछ दिनों बाद तो प्रदेश के ‘स्टार प्रचारक’ भी उड़ चलेंगे.

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में भारतीय जनता पार्टी की ओर से वर्चुअल रैलियों की शुरुआत की गई है।
अबतक अमित शाह बिहार-ओडिशा और पश्चिम बंगाल में सभाओं को संबोधित कर चुके हैं।
अखिलेश यादव भाजपा की वर्चुअल रैलियों को भी निशाने पर लिए हुए हैं।
बीते दिन अखिलेश यादव ने लिखा,
सुना है बिहार की तरह आज प. बंगाल में भी अरबों खर्च करके विश्व रिकार्ड बनाने वाली
एक ‘खर्चुअल रैली’… या ‘वर्चुअल रैली’ हो रही है।
दावा ये है कि ये चुनावी रैलियां नहीं हैं
तो फिर बूथ स्तर तक इन्हें पहुंचाने के प्रयास क्यों?
दरअसल भाजपा झूठ का विश्व रिकॉर्ड बना रही है।’

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

चर्चित खबरें लॉकडाउन में अखिलेश यादव के लैपटॉप बने रोजी-रोटी कमाने का जरिया

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Facebook

Categories

Advertisement

Trending