चर्चित खबरें
मेक इन इंडिया वाले चीनी उपकरणों से कर रहे वर्चुअल रैलियां:- अखिलेश यादव
लखनऊ :- समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि गलवान घाटी की
आमने समाने की लड़ाई में हमारे सैनिको शहीद हुये हैं जिसके बाद पूरा देश माँग कर रहा हैं कि चीनी
उत्पादों का बहिष्कार होना चाहिए। जिससे ‘मेक इन इंडिया’ से लोगों को रोजगार भी मिल सके।
समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे
झूठा हैं ‘ मेक इन इंडिया ‘ वादा
लेकिन भाजपा वाले हैं जो नारा तो ‘मेक इन इंडिया’ का देते हैं लेकिन वर्चुअल रैली में चीनी उपकरणों का
खुलकर इस्तेमाल कर रहे हैं । यह भारत की अस्मिता के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा, देश की
सीमाओं पर खून बहाने वाले वीरों को हमारा नमन है।
प्रधानमंत्री मोदी जनविश्वास की रक्षा करें:-अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने एक बयान में कहा है कि आज पूरा देश भारत-चीन सीमाको लेकर प्रधानमंत्री के
साथ खड़ा है। अब सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि देश की सीमाओं के साथ ही जनता के
विश्वास की भी शत-प्रतिशत रक्षा हो। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में बने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे
देश की सेनाके लिए रनवे की तरह तैयार है। यहां लड़ाकू विमान उतर सकते है और यहां से उड़ान भी भर सकते हैं। देश की रक्षा के लिये भारत का हर एक नागरिक तैयार खड़ा हैं।