चर्चित खबरें
चीन बॉर्डर पर शहीद हुए तीन जवान,सीमा पर वास्तविक स्थिति कैसी हैं :- अखिलेश
लखनऊ :- समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भारत और चीन के बीच गलवान घाटी के पास जो हिंसक झड़प हुई है। उसको लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। इस झड़प में भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं। समाजवादी पार्टी संरक्षक नेताजी मुलायम सिंह यादव बार बार कहते रहते हैं कि भारत का सबसे बड़ा दुश्मन चीन हैं।
समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे
- चीन बॉर्डर पर भारत के शहीद हुए तीन जवान ।
- जिसमें एक अफसर और दो जवान शहीद सामिल हैं।
- पिछले काफी लंबे समय से लद्दाख में जारी हैं तनाव ।
- अखिलेश यादव ने कहा भारत के तीन जवान शहीद हुए सरकार बताये भारत-चीन सीमा पर वास्तविक स्थिति क्या हैं ।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा कि
“गलवान वैली, लद्दाख से चीनी मुठभेड़ में हमारे कमांडिग ऑफ़िसर और दो सैनिकों की शहादत का समाचार मिला है.
भावपूर्ण नमन.
सरकार से इन हालातों में भारत-चीन सीमा पर वास्तविक स्थिति के स्पष्टीकरण की अपेक्षा है.”
ये सच है कि बुनियाद कभी दिखती नहीं पर ये नहीं कि उसे देखना भी नहीं चाहिए. जिन ग़रीबों के भरोसे की नींव पर आज सत्ता का इतना बड़ा महल खड़ा हुआ है, ऊँचाईयों पर पहुँचने के बाद, संकट के समय में भी उन ग़रीबों की अनदेखी करना अमानवीय है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 13, 2020
ये “सबका विश्वास” के नारे के साथ विश्वासघात है.