चर्चित खबरें
अखिलेश यादव ने सरकार से पूछा गलवान घाटी भारतीय है या नहीं ? सच बताये सरकार
लखनऊ :- समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि चीनी घुसपैठ के खिलाफ पूरा राष्ट्र सरकार के साथ खडा है लेकिन सरकार जनता से कुछ ना कुछ तो धिपा रही हैं क्योकिं सरकार के बयानों में अंतर हैं। हमें सच का पता होना चाहिए। उन्होंने कहा सरकार बताये कि गलवान घाटी भारतीय है या नहीं ? हमारे सैनिक कैसे शहीद हुये हैं। प्रधनमंत्री जी ने खुद कहा हैं कि “न कोई हमारे इलाके में घुसा है और न ही किसी पोस्ट पर कब्ज़ा किया है। इससे साफ हैं कि मोदी जी देश को गुमराह कर रहे हैं जब कोई हमारी सीमा में घुसा ही नहीं तो फिर हमारे 20 सैनिक शहीद ,76 घायल और 10 को चीनी सेना कैसे पकड़ ले गई वही खबर अब यह भी आ रही हैं कि कुछ सैनिक लापता भी हैं। सच देश जानना चाहता हैं।
समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे
अखिलेश यादव ने अंग्रेजी में किये गये टवीट में कहा कि चीनी घुसपैठ के खिलाफ देश सरकार के साथ खडा है लेकिन जिस घटना में हमारे सैनिक शहीद हुए, क्या वह घुसपैठ थी …. क्या गलवान घाटी भारतीय है या नहीं ? उन्होंने कहा कि हमें स्पष्टीकरण नहीं चाहिए बल्कि सच का पता होना चाहिए ।
The nation stands with the govt against Chinese incursions.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 20, 2020
But was the incident in which our soldiers were martyred an incursion? If not then why did MEA ask for status quo ante? Is the Galwan Valley Indian or not?
We do not need clarifications.
We need the truth.