चर्चित खबरें

अखिलेश नेPM मोदी से पूछा, चीन-भारत में घुसा ही नहीं तो फिर सैनिक कैसे शहीद हुये

लखनऊ :- समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछा हैं
कि जब चीन हमारे इलाक़े में नहीं घुसा तो फिर हमारे सैनिक किन हालातों में शहीद हुए?

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

दरहसल प्रधानमंत्री मोदी के एक बयान ने देश के सभी नागरिको को चौंका दिया है PM ने कहा हैं
कि “न कोई हमारे इलाके में घुसा है और न ही किसी पोस्ट पर कब्ज़ा किया है।
” इसी पर अखिलेश यादव ने पूछा हैं कि पूरा भारत प्रधानमंत्री मोदी के इस कथन के साथ
पूरे विश्वास के साथ खड़ा है लेकिन प्रधानमंत्री जी सवाल तो खड़ा होता ही हैं
जिसे जनता जानना चाहती हैं कि जब चीन हमारे इलाके में घुसा ही नहीं तो
फिर हमारे सैनिक किन हालातों में शहीद हुए?

भारत-चीन सीमा पर भारत के सैनिक शहीद

बता दे लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन की सेनाओं में आमने सामने की लड़ाई हुई। जिसमें भारत के
20 बहादुर सैनिक शहीद और 76 सैनिक घायल हो गये थे। घायल सैनिकों का इलाज अस्पताल में चला रहा हैं।
सभी घायल सैनिक खतरे से वाहर हैं।

आखिर.. शिवपाल सिंह यादव ने स्वीकार किया कि वह सपा के विधायक हैं

शिवपाल का आदेश दे रहा है प्रसपा के सपा में विलय के संकेत एक होंगे शिवपाल-अखिलेश

Click to comment

Trending

Copyright © 2018-2020 Samajwadi Voice News Portal. Powered by Byjiteam.