समाजवादी पड़ताल

क्या फर्जी हैं यूपी STF का 52 चाइनीज एप को हटाने बाला लेटर

समाजवादी पड़ताल :- भारत-चीन सीमा पर हुये विवाद के बाद सोशल मीडिया पर
उत्तर प्रदेश के स्पेशल टास्ट फोर्स (यूपी STF) के आईजी के नाम से एक पत्र वायरल हो रहा है।
इसमें 52 चाइनीज ऐप की लिस्ट भी लगाई गई है। पत्र में आदेश दिया गया है कि
एसटीएफ के अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से अपने मोबाइल से
इन 52 ऐप्स को हटाने को कहा गया है।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जब हमने समाजवादी पड़ताल की तो मालूम हुआ कि यह लेटर तो फर्जी हैं ।
जिसे यूपी STF ने तो जारी नहीं किया हैं लेकिन इसे जिसने भी फैलाया हैं ।
वह बहुत ही शातिर हैं उसने इस लेटर को उस समय फर्जी तरीके से फैलाया हैं
जब पूरा देश चीन को लेकर गुस्से में है और लोग चीन के के उत्पादों के बॉयकॉट की अपील
कर रहे हैं।

यूपी STF का फर्जी लेटर फैलाने से किसको फायदा

यूपी STF का फर्जी लेटर सिर्फ और सिर्फ इस लिये जारी किया गया जिससे लोगों
लोग सोचे कि सरकार ने चीन पर बहुत बड़ा प्रहार किया हैं और चीन से हमारे जवानों के खून का बदला ले लिया हैं जिससे सरकार के प्रति गुस्सा कम हो जाये। लोग इसे फर्जी लेटर को जमकर शेयर भी कर रहे हैं लेकिन उन्हें नहीं पता हैं कि यह वो सरकार हैं। जिसकी कथनी करनी में बहुत बड़ा फर्क हैं जो झूठ फैलाने में पहले नंबर पर हैं।

ऐसे लेटरो को सरकार के पक्ष लेने बाले कुछ लोग जनता का ब्रेनवॉश करने के
लिये समय समय पर फर्जी खबरे फैलाने के लिये जारी करते रहते हैं लेकिन आश्चर्य तब होता हैं
जब बड़े बड़े मिडिया प्लेटफार्म भी बिना जाँच पड़ताल किये ऐसी खबरो को चलाने लगते हैं।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

कोरोना पॉजिटिव धर्मेन्द्र यादव की ट्रैवल हिस्ट्री आई सामने जरूरी काम से गये थे…

मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते नेपाल दिखाने लगा आंख :– अखिलेश यादव

2022 में सरकार बनने पर और ज्यादा पेंशन दी जाएगी – अखिलेश यादव

Click to comment

Trending

Copyright © 2018-2020 Samajwadi Voice News Portal. Powered by Byjiteam.