Connect with us

समाजवादी पार्टी खबरें

भाजपा के सांसद लापता पोस्टर लगाने वाले सपा कार्यकर्ता के समर्थन में उतरे धर्मेन्द्र यादव, बोले…

लापता भाजपा सांसद के पोस्टर

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से भाजपा के सांसद लापता
भारतीय जनता पार्टी के सांसद और मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय की गुमशुदगी के पोस्टर लगाना
सपा कार्यकर्ता अंकित यादव पर योगी सरकार ने कार्रवाई कर दी है।
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने अब इस कार्रवाई का खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया है।
इसमें समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता धर्मेंद्र यादव भी अंकित यादव के समर्थन में आ गए है
और उन्होंने सरकार से मांग की है कि वो झूठे आरोप वापस ले।
धर्मेंद्र यादव ने कहा कि लोकतंत्र में एक निष्क्रिय जनप्रतिनिधि से उसके लापता होने पर सवाल करना जनता का मौलिक अधिकार है।
सत्ता के नशे में चूर अहंकारी सत्ताधीश जिसे कुचलने के प्रयास में है।
लेकिन वो जान लें समाजवादी ना डरते हैं ना दबते हैं।
साथी अंकित यादव पर अत्याचार निंदनीय। झूठे आरोप वापिस ले सरकार।

बता दें कि कुछ दिनों पहले चंदौली जिले में भाजपा के सांसद लापता महेंद्र नाथ पांडेय के लापता होने के पोस्टर लगे थे। उनका पता बताने वाले को 5100 रूपये का ईनाम देने का एलान किया गया था।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

चर्चित खबरें लॉकडाउन में अखिलेश यादव के लैपटॉप बने रोजी-रोटी कमाने का जरिया

भाजपा के सांसद लापता होने के पोस्टर अंकित यादव की ओर से लगावाए गए थे। मामला बढ़ने पर पुलिस ने उसपर कार्रवाई की और गिरफ्तार कर लिया। अब सपा नेता उसकी रिहाई की मांग कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Facebook

Categories

Advertisement

Trending