समाजवादी पार्टी खबरें

अखिलेश यादव ने PM मोदी से पूछा, 20 लाख करोड़ में से गरीबों के लिए कितना है ?

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

लखनऊ:- कोरोना महामारी से निपटने में केन्द्र और राज्य सरकार को पूर्ण रूप से विफल करार देते हुए
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव
(Akhilesh Yadav) लगातर हमलावर हैं। लाॅकडाउन के बीच प्रवासी
श्रमिकों और गरीबों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने शनिवार को एक बार
फिर भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया। अखिलेश ने ट्वीट किया, सरकार बस इतना बता दे
कि 20 लाख करोड़ के तथाकथित महापैकेज में कितना गरीब के लिए है और कितना किसान,
दिहाड़ी – प्रवासी मजदूर, छोटे व्यापारी, खुदरा कारोबारी, रेडी-ठेले पटरीवाले व अन्य
मजबूरों के लिए है। कहा कि समाज को बांटने में माहिर लोग कृपया करके इस आर्थिक बंटवारे का हिसाब भी दे दें।

जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव

सरकार बस इतना बता दे कि 20 लाख करोड़ के तथाकथित ‘महापैकेज’ में कितना ग़रीब के लिए है कितना किसान, दिहाड़ी-प्रवासी मज़दूर, छोटे व्यापारी, खुदरा कारोबारी, रेड़ी-ठेले-पटरीवाले व अन्य मजबूरों के लिए है.

समाज को बाँटने मे माहिर लोग कृपया करके इस आर्थिक बँटवारे का हिसाब भी दे दें. pic.twitter.com/UTsHFcetFf
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 6, 2020

जरूर पढ़े :- कानपुर के बालिका संरक्षण गृह में 57 कोरोना संक्रमित लड़कियों में 7 गर्भवती,अखिलेश..

बता दें कि कोरोना संकट के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार प्रदेश की योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते आये हैं। अखिलेश यादव का आरोप है कि सरकार ने गरीबों, मजदूरों और प्रवासी श्रमिकों को लाॅकडाउन के बीच भूखे मरने के लिए छोड़ दिया।

समाजवादी खबरों से रहे हमेशा अपडेट Visit SamajwadiVoice.in

जरूर पढ़े :- ‘मिशन 2022’ सख्त हुये अखिलेश 3 सपा नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता

जरूर पढ़े :- मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते नेपाल दिखाने लगा आंख :– अखिलेश यादव

Click to comment

Trending

Copyright © 2018-2020 Samajwadi Voice News Portal. Powered by Byjiteam.