Connect with us

समाजवादी पार्टी खबरें

मददगार बनी डिम्पल यादव गाड़ी से खुद भोजन पैकेट निकालकर मजदूरों तक पहुंचाती दिखीं

मददगार बनी डिम्पल यादव

लखनऊ:- मददगार बनी डिम्पल यादव
कोरोना वायरस के कारण लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है।
ऐसे में भूखे प्यासे प्रवासी मजदूरों का अपने गृह राज्य वापस लौटने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
इसी बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव बीते दिनों प्रवासी कामगारों,
श्रमिकों की मदद के लिए लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सेवा करती दिखाई दीं।
जियका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मददगार बनी डिम्पल यादव

बता दें कि मीडिया से दूरी बनाकर रखने वालीं
डिंपल यादव ने 21 मई को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर घंटों अपनी गाड़ी से नीचे उतरकर
निजी गाड़ियों, बसों से लौट रहे प्रवासी कामगारों एवं श्रमिकों को भोजन, पानी की व्यवस्था की।
इस दौरान पूर्व सांसद खुद गाड़ी से भोजन के पैकेट निकालकर कामगारों एवं श्रमिकों को देती नजर आईं।
वहीं इस सेवा में उनके साथ उनकी बेटी भी हाथ बंटाती रहीं।

इस दौरान सपा कार्यकर्ता हाइवे पर रोडवेज की बसों और प्राइवेट वाहनों को रोकते दिखाई दिए।
जैसे ही बस रुकती डिंपल और उनकी बेटी कार्यकर्ताओं के माध्यम से भोजन और पानी प्रवासियों तक पहुंचातीं।

बता दें महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल प्रवासी मजदूरों की घर वापसी जारी है |
बड़ी संख्या में ये मजदूर तमाम बसों और अन्य साधनों से घर लौट रहे हैं |
उत्तर प्रदेश में तो कई जगह पैदल ही प्रवासी मजदूर घर लौटते दिखाई दिए |
इस पर सियासत भी खूब हो रही है. वहीं इन मजदूरों के साथ सड़क दुर्घटनाओं की खबरें भी काफी आईं,
जिसके बाद योगी सरकार ने प्रदेश में मजदूरों के पैदल चलने पर रोक लगा दी है
और ट्रकों व गैर सवारी वाहनों से उनके चलने पर निगरानी रखी जा रही है.

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

चर्चित खबरें लॉकडाउन में अखिलेश यादव के लैपटॉप बने रोजी-रोटी कमाने का जरिया

Advertisement
1 Comment

1 Comment

  1. Vipin yadav

    May 23, 2020 at 9:40 AM

    जय अखिलेश जय समाजवाद जय डिंपल भाभी बहुत ही नेक काम समाजवादी पार्टी जिंदाबाद माननीय नेता आदरणीय श्री मुलायम सिंह यादव जिंदाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Facebook

Categories

Advertisement

Trending