बीज पर सब्सिडी ख़त्म
- कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन कि मार पहले से ही किसानों को झेलनी पड़ी है।
- ऊपर से बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि कि दोहरी मार भी किसान को ही झेलनी पड़ी।
- अब योगी सरकार ने भी किसानों को राहत देने की बजाय
- योगी ने दिया बड़ा झटका देते हुये हाइब्रिड धान के बीज पर मिलने वाली सब्सिडी ख़त्म कर दी।
- हाइब्रिड धान कि अलग अलग प्रजातियों की कीमत
- 25 हजार 700 रूपये से 30000 रूपये प्रति क्विंटल तक निर्धारित की गई है।
- जब लॉकडाउन के बीच किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
- उस वक़्त भी किसानों को बीज की पूरी धनराशी देनी होगी
- इसमें से केंद्र कि तरफ से मिलने वाली सब्सिडी किसान के खाते में बाद में जायेगी।
- हमारी मांग है कि राज्य सरकार किसानों को बीज पर मिलने वाली सब्सिडी बहाल करे
- और सभी प्रकार की सब्सिडी का फायदा किसानों को बीज खरीद के वक़्त ही दिया जाय
- जिससे किसानों का इस आर्थिक संकट के बीच आर्थिक बोझ कम हो सके।
- योगी ने दिया बड़ा झटका देने से किसान परेशानी में है |
समाजवादी खबरों से रहे हमेशा अपडेट Visit SamajwadiVoice.in