समाजवादी पार्टी खबरें
मुलायम सिंह यादव अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव में सुलह करवायेगे ?
लखनऊ:- समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव नेताजी (Mulayam Singh Yadav)
समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहियावादी के बीच पुल का काम कर रहे हैं।
ऐसा इस लिए लगता हैं कि जब कभी भी मुलायम सिंह की तबीयत खऱाब होती है
उनके बेटे अखिलेश यादव और बहू डिंपल यादव के साथ ही
उनके छोटे भाई शिवपाल यादव भी उनके पास मौजूद रहते हैं।
इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। मेदांता में एडमिट मुलायम सिंह के पास दोनों परिवार मौजूद रहे।
इसी तरह से मुलायम सिंह यादव नेताजी की तबियत बेटे और भाई के परिवार के बीच नजदीकियां बढ़ा रहा है।
मुलायम सिंह यादव नेताजी के स्वास्थ्य को लेकर शिवपाल यादव ने ट्वीट भी किया है।
शिवपाल ने अपने ट्वीट में लिखा है
कि पिछले 2-3 दिनों से बहुत से शुभचिंतक
हम सभी की प्रेरणा व ऊर्जा के स्त्रोत श्री यादव जी की सेहत को लेकर परेशान थे।
‘नेता जी’ ईश्वर की अनुकम्पा से स्वस्थ हैं।
व स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
ईश्वर से प्रार्थना है कि नेता जी दीर्घायु हों,
स्वस्थ रहें और देश व समाज को दिशा दें।
इससे पहले ये खबर आई थी मुलायम सिंह यादव नेताजी ने ?
कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविद चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर
जसवंतनगर से विधायक शिवपाल यादव की सदस्यता खत्म करने की याचिका वापस ले ली है।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहियावादी बनाने के बाद
विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर शिवपाल यादव की सदस्यता खत्म करने की दलबदल कानून के तहत मांग की थी।
लेकिन याचिका वापस लेने के पीछे का कारण भी
नेताजी का शिवपाल यादव के प्रति स्नेह को ही माना जा रहा था।
वहीं जब-जब मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब होती है,
परिवारों का मिलना और उनके प्रति प्रेम के भाव का असर जल्द ही विपक्षी सियासत में भी दिखेगा।
समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे
चर्चित खबरें लॉकडाउन में अखिलेश यादव के लैपटॉप बने रोजी-रोटी कमाने का जरिया
-
चर्चित खबरें5 years ago
विकास दुबे को पकड़ने बाले लखन यादव को सम्मानित कर इनाम दे सरकार
-
चर्चित खबरें5 years ago
अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव ने किया कमाल, मुलायम सिंह यादव परिवार में खुशी का माहौल
-
चर्चित खबरें5 years ago
चाचा शिवपाल यादव को लेकर अखिलेश यादव का ऐलान चाचा को मिलेगा सम्मान
-
चर्चित खबरें5 years ago
यूपी में जंगलराज और भाजपा की नेतागीरी की भेंट चढी PCS अधिकारी मंजरी
-
चर्चित खबरें5 years ago
विकास दुबे और यूपी के कानून मंत्री एक साथ तो पूर्व IAS ने पूछा, योगी जी ये रिश्ता क्या कहलाता है
-
चर्चित खबरें4 years ago
नेताजी मुलायम सिंह यादव की फिल्म ‘मै मुलायम सिंह यादव’ का नया ट्रेलर रिलीज..
-
चर्चित खबरें4 years ago
मुलायम सिंह यादव की तबीयत फिर बिगड़ी, साथ में अखिलेश, शिवपाल और डिंपल मौजूद
-
चर्चित खबरें5 years ago
भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव