समाजवादी पार्टी खबरें

झट आदेश आया.. फिर पट योगी सरकार ने बदला फैसला

कोरोना वायरस (कोविड-19) फैसला वापस

लखनऊ :- यूपी की योगी सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के चलते एक फैसला लिया।
सरकार ने अस्पतालों के आइसोलेशन वार्डों में भर्ती मरीजों के मोबाइल ले जाने पर रोक लगा दी।
जिसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा था कि ये पाबंदी इसलिए है
ताकि अस्पतालों की दुर्दशा का सच जनता तक ना पहुंचे। इसके बाद तुरन्त ही उत्तर प्रदेश की
योगी सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया। अब अस्पतालों के आइसोलेशन वार्डों में भर्ती
मरीजों के मोबाइल ले जाने पर रोक नहीं हैं

जरूर पढ़े :- सरकार ने देश से क्यों छुपाया कि हमारे बहादुर सैनिक चीन के कब्जे में हैं

लेकिन सरकार ने कुछ नियम बनाये हैं। जिसके अनुसार सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में
जाने से पूर्व यह डिस्क्लोज करना पड़ेगा कि उसके पास मोबाइल फोन और चार्जर है, साथ ही
वार्ड में भर्ती होने से पहले मोबाइल और चार्जर को अस्पताल प्रबंधन डिसइनफेक्टेंट करेगा।
सभी रोगियों को मोबाइल फोन और चार्जर का प्रयोग तभी करने दिया जाएगा जब अस्पताल प्रबंधन
ने उसको डिसइनफेक्ट किया हो। इसके साथ ही आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज किसी भी अन्य रोगी
अथवा स्वास्थ्यकर्मी के साथ अपना मोबाइल साझा नहीं कर सकेंगे।

जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव

अखिलेश यादव ने टवीट किया, ”अगर मोबाइल से संक्रमण फैलता है तो पृथक वार्ड के साथ पूरे देश में इसे प्रतिबंध कर देना चाहिए।” उन्होंने कहा, ”मोबाइल ही तो अकेलेपन में मानसिक सहारा बनता है। वस्तुतः अस्पतालों की दुर्व्यवस्था एवं दुर्दशा का सच जनता तक न पहुंचे, इसीलिए यह पाबंदी लगाई गई है। जरूरत मोबाइल की पाबंदी की नहीं बल्कि अस्पतालों को संक्रमणमुक्त करने की है।”

जरूर पढ़े :- कानपुर के बालिका संरक्षण गृह में 57 कोरोना संक्रमित लड़कियों में 7 गर्भवती,अखिलेश..

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,017 हो गई है. कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3,406 हो गई है। कोरोना से अब तक कुल 155 लोगों की मौत हो चुकी है।

समाजवादी खबरों से रहे हमेशा अपडेट Visit SamajwadiVoice.in

जरूर पढ़े :- ‘मिशन 2022’ सख्त हुये अखिलेश 3 सपा नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता

जरूर पढ़े :- मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते नेपाल दिखाने लगा आंख :– अखिलेश यादव

Click to comment

Trending

Copyright © 2018-2020 Samajwadi Voice News Portal. Powered by Byjiteam.