चर्चित खबरें
हृदय झकझोर देने वाली घटना: ट्रेन लेट होती गयी और भूख से माँ मर गई
आदम गोंडवी की लिखी गई ये लाइनें मोदी सरकार के दावों की पोल खोलने के लिए एकदम सटीक बैठती हैं।
क्योंकि मजदूरों पर आए संकट के समय मोदी के श्रम मंत्री, रेलमंत्री और गृह मंत्री गायब हैं।
लेकिन मोदी सरकार के दावे कथित ‘रामराज्य’ के हैं।
मगर सच्चाई ये है कि असहाय मजदूर सड़क, रेल की पटरियों और अब ट्रेनों में मर रहे हैं।
जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव
आज एक दुखद घटना सामने आई जो सरकार के दावो की पोल खोल रही हैं ।
माँ की लाश के पास खेलता रहा मासुम बच्चा , देखती रही प्रसाशन ,कुछ तो शर्म करो सरकार ।
भूख प्यास से एक दिन में 7 मौत की खबर पर विपक्ष भी चुप हो गया।
एक बच्चे की भूख से माँ मर गई
जरूर पढ़े :- सरकार ने देश से क्यों छुपाया कि हमारे बहादुर सैनिक चीन के कब्जे में हैं
यह सच है कि प्रवासियों को उनके घर,गांव,शहर तक छोड़ने के लिए रेलवे की स्पेशल श्रमिक ट्रेन का कोई माँ बाप नही है।
नतीजा यह है कि कोरोना को कौन कहे ,भूख प्यास और गर्मी से कई लोगों ने दम तोड़ दिया।
“तुम्हारी फाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है।”
कटिहार की 23 साल की अलवीना की मौत हो गयी।
जरूर पढ़े :- कानपुर के बालिका संरक्षण गृह में 57 कोरोना संक्रमित लड़कियों में 7 गर्भवती,अखिलेश..
- वह अहमदाबाद से कटिहार जा रही थी। मुज़फ्फरपुर जंक्शन पर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन में उसकी मौत हो गयी।
- शव को प्लेटफार्म पर रख दिया गया।
- उसके बच्चे इस अव्यस्था को समझ नही पाए और अपनी मां को खेलते,रिझाते उठाने का प्रयास करते रहे।
- महिला की मौत पर किसी भी राजनीतिक दल का दिल नही पसीजा।
- उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। सरकार की भी आंखे नम नही हुई।
- छोटा बच्चा समझ नहीं पाया,उसकी मां रुखसत हो गयी। अव्यवस्था ने उसे लील लिया।
- मुझे तो तनिक भी सरकार से नाराजगी नही है।
- दुःख है कि बिहार की जनता जब चुनाव का वक्त आता है
- तो जातीय समीकरण में उलझ जाती है। वह चालबाज राजनेताओं के चंगुल में फंस जाती है।
- परिणाम सामने है।
- एक भी राजनीतिक दल वाले आगे बढ़ कर इन प्रवासी मजदूरों व इनके परिजनों की मौत पर सहायता तो दूर दुःख भी नही जताया।
- भूख से माँ मर गई माँ का यह वीडियो कुछ देर के लिए आपको विचलित जरूर कर सकता है
- पर आपकी सरकार है आपकी व्यवस्था है तो भुगतना आप ही को करना पड़ेगा।
समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे
चर्चित खबरें लॉकडाउन में अखिलेश यादव के लैपटॉप बने रोजी-रोटी कमाने का जरिया
समाजवादी खबरों से रहे हमेशा अपडेट Visit SamajwadiVoice.in