समाजवादी पार्टी खबरें

सपा नेताओं की खुलेआम की जा रही हत्याएं :- धर्मेन्द्र यादव

HTML Image as link :

संभल:- उत्तर प्रदेश में अपराध नहीं रुक रहे हैं।
संभल (Sambhal) जिले में आपसी विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी (Samjwadi Party) के नेता और उनके बेटे की
सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया संभल के बहजोई थाना क्षेत्र में मंगलवार को
एसपी नेता छोटे लाल दिवाकर (50) और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
एसपी ने बताया की बहजोई थाना क्षेत्र के शमशोई गांव में मनरेगा के तहत सड़क बन रही थी
और उसे लेकर छोटे लाल दिवाकर और सविंदर के बीच विवाद हो गया
और कहासुनी के बीच गोलियां चलीं जिसमें छोटे लाल दिवाकर (50) और उनके बेटे सुनील कुमार (28) की मौत हो गई।

संभल:- उत्तर प्रदेश में अपराध नहीं रुक रहे हैं।

सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि छोटे लाल दिवाकर हमारी पार्टी के कर्मठ नेता थे।
उन्हें पार्टी ने 2017 में चंदौसी विधानसभा से टिकट दिया था,
लेकिन यह सीट गठबंधन में चली गई थी।
संभल में हमारे नेता की हत्या से यह बात साफ है
की पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है
और प्रदेश में विपक्षी पार्टी के लोगों खासकर सपा कार्यकर्ताओं की खुलेआम हत्याएं की जा रही हैं।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

चर्चित खबरें लॉकडाउन में अखिलेश यादव के लैपटॉप बने रोजी-रोटी कमाने का जरिया

Click to comment

Trending

Exit mobile version