समाजवादी समाचार

मोदी-योगी अपना फिटनेस सर्टिफिकेट दे ? :- अखिलेश यादव

लखनऊ :-

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को कहा-

यह बीजेपी सरकार की नौटंकी नहीं तो क्या है कि वह बहाने पर बहाने बनाकर श्रमिकों के घर पहुंचने में अवरोधक बन रही है।

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार को खुद इस बात का फिटनेस सर्टिफिकेट देना चाहिए

कि क्या वह इस बदहाली में देश-प्रदेश का शासन-प्रशासन चलाने लायक है?

देश-विदेश में भारत की छवि का ढिंढ़ोरा पीटने वाले कहां है?

HTML Image as link :

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि मोदी-योगी अपना फिटनेस सर्टिफिकेट दे

सरकार मजदूरों की घर पहुंचने की व्याकुलता को भी अपने राजनीतिक स्वार्थ साधन के लिए इस्तेमाल करने में संकोच नहीं कर रही है। मोदी-योगी अपना फिटनेस सर्टिफिकेट दे |

जब सरकारी, प्राइवेट और स्कूलों की पचासों हजार बसें खड़े-खड़े धूल खा रही हैं

तो प्रदेश की सरकार श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए इन बसों का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रही है?

सरकार की हठधर्मिता बहुत भारी पड़ रही है।

जो मदद को हाथ बढ़ते हैं उनको झटक देने का अमानवीय बर्ताव भाजपा का आचरण बन गया है।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

चर्चित खबरें लॉकडाउन में अखिलेश यादव के लैपटॉप बने रोजी-रोटी कमाने का जरिया

1 Comment

Trending

Exit mobile version